मधुर स्वभाव ,कुशल चिकित्सक,दूरद्रष्टा,दीर्घ अनुभव के धनी डॉ. निधीश मिश्रा चिकित्सा जगत का एक सन्मानित नाम
DR.NIDHEESH MISHRA MD (Internal Medicine), DNB (Internal Medicine)DM(Cardiology) Director & Interventional & Cardiologist
डॉ. निधीश मिश्रा मूलतः: मध्यप्रदेश के रीवा के रहने वाले है । उनके पिता श्री व्यंकटेश प्रसाद मिश्रा इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग इन्स्टीट्यूट से प्राचार्य पद से सेवानिवृत्त हो चुके है माता रीवा में ही व्याख्याता है । डॉ. निधीश का जन्म ९ दिसंबर १९७७ को रीवा (मध्यप्रदेश) मे हुआ पहली से दसवीं तक की पढ़ाई सरस्वती शिशु मंदिर रीवा मे हुई पढ़ाई मे हमेशा अव्वल रहे । सरस्वती शिशु मंदिर स्कुल गुरु-शिष्य परंपरा वाली थी । वहाँ शिक्षकों को आचार्य कहा जाता था. सन्मान देने की परंपरा थी । स्कुल मे पहले पांच छात्रों मे निधीशजी का नाम रहता ही था। निधीशजी ने बताया की उनके माता-पिता ने उन्हे रैंक लाने के लिए कभी नही कहा और नहीं रैंक के लिये उन्होंने कभी काम किया ,लेकिन पूर्ण विश्वास था कि परिश्रम का फल मिलता ही है। माता-पिता हमेशा कहते थे पढाई करो, समय के साथ फल मिलता है। डॉ.निधीश मिश्रा का विवाह २७ जुन २००९ को डॉ.अर्चना के साथ हुआ ।
शिक्षा : ११वी और १२वी की शिक्षा मॉडर्न स्कूल से पूर्ण हुई । कक्षा १० वी मे प्रावीण्य सूचि में प्रथम और १२वी मे प्रावीण्य सूचि में तृतीय स्थान प्राप्त किया । उच्च शिक्षा के लिए निधीशजी ने चिकित्सा क्षेत्र को चयनित किया ।उनका मानना है कि प्रोफेशन के साथ मानव सेवा का आनंद चिकित्सा क्षेत्र में निहित है।मरीज के स्वस्थ होने के बाद उसके चेहरे पर खुशियाँ देखने मे जो आनंद आता है,वह एकआत्म संतोष की स्थिति होती है। MBBS मे प्रवेश के लिए उस समय ट्यूशन का चलन था, मान्यता थी कि ट्यूशन के बगैर सफलता नहीं प्राप्त हो सकती । निधीशजी ने इस मिथक को तोड़ने का संकल्प कर लिया ,और सफल रहे PMT में चयनित हो गए । एस. एस. मेडिकल कॉलेज रीवा से MBBS , एम.जी.एम मेडिकल कॉलेज इंदौर से M.D. किया । सेठ जी.एस. मेडिकल कॉलेज मुंबई से D.M. किया, २००९ -१० मे सुप्रसिद्ध KEM हॉस्पीटल मुंबई मे कार्डियोलॉजी का प्रशिक्षण,कार्डियोलॉजी विभाग मे सहाय्यक प्राध्यापक पद पर भी कार्य किया । जून २०१६ में न्यू एरा हॉस्पीटल स्थापित हुआ,डॉ. निधीश मिश्रा ने अपने सहयोगियों डॉ. निलेश अग्रवाल,डॉ.आनंद संचेती के साथ कड़ी मेहनत की,और आज न्यू एरा हॉस्पीटल ग्लोबल मैप पर है जहां किडनी,लीवर प्रत्यारोपण(ट्रांसप्लांट) १०० प्रतिशत समाधान से पूर्ण हो रहे है । न्यु ईरा हॉस्पीटल में निधीशजी डायरेक्टर है ।
मेडिकल की पढाई मे आना चुनौती पूर्ण है डॉक्टर के हाथ में किसी का जीवन रहता है. मेडिकल साइंस ज्यादा मानव पर आधारित है, मशीन पर नही । मेडिकल की पढाई करना चुनौती पूर्ण है परन्तु मेडिकल क्षेत्र मे लोग नही आयेंगे तो डॉक्टरों का निर्माण कैसे होगा ? १२ साल की पढाई के बाद भी अनेक चुनौतियां आती है. उन चुनौतियां को स्वीकार कर आगे बढ़ेंगे तभी राष्ट्र और समाज की सेवा हो सकती है। इस क्षेत्र में आने के बाद यह सोचना चाहिये कि हमे समर्पण भाव से कार्य करने होंगे । डॉक्टर को मध्यरात्रि मे कई बार फोन आते हैं नींद से जागकर फोन उठाना पडता है क्योंकि किसी का जीवन डॉक्टर के हाथ मे रहता है । कोई मरीज गंभीर अवस्था मे हो तो मध्यरात्रि मे भी जाना पडता है।
भारत में चिकित्सा सेवा दूसरे देशो से सुलभ व किफायती है दुनिया की अपेक्षा भारत में चिकित्सा सेवा अधिक सुलभ है आस्ट्रेलिया, यूरोपियन देशो में विशेषज्ञ की सेवा के लिए लम्बी प्रतीक्षा करनी पड़ती है।दुनिया के कई देशो से लोग भारत में चिकित्सा सेवा लेने आ रहे है, मेडिकल टूरिज्म लगातार बढ़ रहा है वहीं सरकारी हॉस्पिटल की हालत खराब है अतः उसके लिए बजट बढ़ाना चाहिए व सभी लोगो को इंश्योरेंस अवश्य करना चाहिए । लोग आपका सन्मान आपके स्वभाव से करे डर से नहीं डॉ .निधीश मिश्रा कहते हैं उन्हें जीवन में समझौता नही करना पडा । प्रभु ,माता-पिता के आशीर्वाद से सब प्राप्त हुआ,ऑल इंडिया एंटरन्स में टॉप किया वह जीवन के सर्वोच्च आनंद का दिन था । हमें सफलता पर कभी घमंड नहीं करना चाहिये कभी किसी को कम नही आंकना चाहिये.व्यवहार स्वच्छ एवं मृदु रहना चाहिये और यही उनके जीवन का मंत्र है डर से सम्मान तो क्षणिक है,आप के स्वभाव से जो सन्मान प्राप्त होगा वही स्थायी है।मरीज एवं मरीज के रिश्तेदार को उचित समय देना,मरीज से अच्छा व्यवहार रखना डॉ .निधीश मिश्रा का दैनिक कार्य है वे मानते है कि- मरीज को ऐसा लगना चाहिये कि जिनके पास आये हैं उनके पास से ठीक होकर ही जायेंगे।
विदर्भ मे अनेक चिकित्सक है लेकिन मरीजो के प्रति अपनापन रखनेवाले चिकित्सको मे डॉ. निधीश मिश्रा का नाम गर्व से लिया जाता है. जो विदर्भ के लिये गौरव की बात है डॉ. निधीश मिश्रा नागपुर मे सेवारत है।
संपर्क: New Era Hospital Central Avenue Road,Near Telephone Exchange Chowk,Queta Colony, Near Jalaram Mandir, Nagpur info@newerahospitalnagpur.com 0712-2764544, 2766244, 664777, 6647070