Pradip Padole / प्रदीप मोतीरामजी पडोले


प्रदीप मोतीरामजी पडोले

संघर्ष नहीं तो सफलता नहीं के मूल मन्त्र को आत्मसात कर शून्य से शिखर तक की यात्रा का जुझारू व्यक्तित्व.महाराष्ट्र इंजीनियर्स एसोसिएशन के संस्थापक,भंडारा जिला भाजपा अध्यक्ष,तुमसर नगर परिषद् अध्यक्ष

अण्णा हजारे प्रणित-भ्रष्टाचार विरोधी जनांदोलन न्यास प्रदेश अध्यक्ष,रेडक्रास सोसाइटी .जे.एफ.के आजीवन सदस्य 

साइकिल की दुकान पर पंचर बनाने वाला व्यक्ति देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी भाजपा के भंडारा जिला अध्यक्ष के साथ साथ तुमसर नगर परिषद् के अध्यक्ष की कुर्सी पर आसीन होता है तो इसके पीछे उसकी लग्न, निरंतर काम करते रहने की प्रवृत्ति, समाज प्रेम, देशप्रेम, सर्वधर्मसम्भाव, स्वतंत्रता, समता, न्याय, बधुत्व तथा मानवता जैसे शब्दों की अहम भूमिका है। तुमसर नगर परिषद् के नगराध्यक्ष तथा भंडारा भाजपा जिला अध्यक्ष इंजीनियर प्रदीप पडोले ने एक सामान्य परिवार में जन्म लेकर तुमसर में जो अपनी पहचान बनायी है, उसके पीछे उनके बहुआयामी व्यक्तित्व का अहम योगदान है। 

देश के पूर्व प्रधानमंत्री तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की 80 प्रतिशत समाजसेवा तथा 20 प्रतिशत राजनीति को महत्व देने वाले प्रदीप पडोले ने सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री जरूर ली, लेकिन उनका लक्ष्य दूसरा ही था।भंडारा जिले के अंतर्गत आने वाले तुमसर में २३ जनवरी, १९७० का जन्म को मोतीराम पडोले तथा अंजनाबाई के घर हुआ ,प्रदीप पडोले ने अपने जीवन को संघर्ष से चमकदार बनाया। अपनी नज़रों में सदा नई दिशा रखने वाले प्रदीप पडोले ने गरीब परिवार में जन्म लिया, लेकिन अच्छी शिक्षा ग्रहण करने के कारण उन्होंने एक अच्छा मकाम प्राप्त कर लिया। प्राथमिक शिक्षा के दौरान प्रदीप पडोले को धनाड्य वर्ग के बच्चों द्वारा की गई उपेक्षा का सामना भी करना पड़ा। महज पांच वर्ष की आयु में अपने पिता मोतीराम पडोले को खो देने वाले प्रदीप पडोले की परवरिश की पूरी जिम्मेदारी उनकी मां अंजनाबाई, दो बड़े भाई शिवशंकर तथा दिलीप पर आ गई।  

जीवन के उत्कर्ष में मां की अहम भूमिका
गरीबी और संघर्ष के बीच जीवन-यापन करने वाले प्रदीप पडोले की अब तक की सफलता में उनकी मां अंजना बाई का अहम योगदान रहा है। बचपन में पिता के देहांत के बाद मां ने पिता की भी भूमिका निभाई। प्राथमिक शिक्षा के दौरान आने वाली सभी परेशानियों को दूर करने में मां की द्वारा निभाई गई भूमिका को प्रदीप पडोले अभी तक भूले नहीं हैं। भंडारा भाजपा जिला अध्यक्ष या फिर तुमसर नगर परिषद् के नगराध्यक्ष समेत अन्य सभी पदों की जिम्मेदारी निभाते वक्त अपनी मां तथा परिवार के अन्य सदस्यों के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने में अग्रणी रहने वाले प्रदीप पडोले में देशप्रेम, समाज सेवा, मानवतावादी दृष्टिकोण का भाव उनकी मां के कारण ही आया है। समाज के गरीबी तबकों के प्रति दया का भाव भी उनमें उनकी मां के कारण ही आया है। गरीब तथा जरूरतमंद लोगों की मदद हो या फिर किसी दुखयारी महिला द्वारा लगायी गई गुहार हो, सभी ओर ध्यान देकर उनकी समस्या के निराकरण की प्रवृत्ति यह सब कुछ मां द्वारा दिए गए अच्छे संस्कारों का ही नतीजा है। प्रदीप पडोले की मां ने २० वर्ष बीडी बांधने का काम किया है। प्रदीप पडोले बताते हैं कि उनकी मां चाहती थी कि उनके बच्चों को कहीं मोल मजदूरी न करनी पड़े और वे वे पढ़ लिखकर दूसरों की मदद करने योग्य बनें। 

शून्य से शिखर  
प्रदीप पडोले यह मानते हैं कि उनके शून्य से शिखर तक पहुंचने में मां के बाद जिनका अहम योगदान रहा है, उनमें उनके दो बड़े भाई शिवशंकर पडोले तथा दिलीप पडोले ने भी अहम भूमिका निभाई है।एक अति साधारण परिवार की संतान के रूप में प्रदीप पडोले ने अपनी स्कूली शिक्षा शुरु की। पहली से चौथी कक्षा तक की पढ़ाई ढंगारे प्राथमिक विद्यालय तुमसर से पूरी करने के बाद पाचवीं से १२ वीं कक्षा तक की पढ़ाई आर. एस. जी. के अग्रवाल कॉलेज तुमसर से पूरी करने के बाद गर्वनमेंट कॉलेज साकोली से १९९२ में सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री ली। इंजीनियरिंग की डिग्री मिलने के बाद प्रदीप पडोले ने कला संकाल में दाखिला लिया और राजनीतिशास्त्र में स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की। शिक्षा रोजगार का माध्यम बने इस बात को बड़ी बुलंदी से कहने वाले प्रदीप पडोले १९९५  में सरकारी कांट्रैंक्टर बने। सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी के बाद भी जब प्रदीप जी को रोजगार नहीं मिला तो उन्होंने कई वर्षों तक साइकिल की दुकान में पंचर बनाने का काम किया। काम करने की लगन के कारण खुद का व्यवसाय शुरु करने का साहस प्रदीप पडोले में आया और इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। कई बार उनके समक्ष भूखे रहने की नौबत भी आई, पर प्रदीप पडोले दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ते रहे

महाराष्ट्र इंजीनियर्स एसोसिएशन
बेरोजगार अभियंताओं के उत्थान के लिए तथा स्वाभिमानी जीवन जीने के लिए इंजीनियरों को जागृत करके अनेक आंदोलन किए तथा महाराष्ट्र इंजीनियर्स एसोसिएशन की स्थापना की। इस एसोसिएशन के सदस्य के रूप में कुछ समय तक काम करने वाले प्रदीप पडोले वर्तमान में महाराष्ट्र इंजीनियर्स एसो. के अध्यक्ष तो हैं, साथ ही पडोले जी स्नेही इंजीनियर्स एसो. के भंडारा जिला उपाध्यक्ष भी हैं। सन् १९९२ में जिस इंजीनयर्स एसो. में केवल छह हजार इंजीनियर थे, इस एसो. में वर्तमान में ६० हजार इंजीनियरों का समावेश है। इंजीनियर्स एसो. हर साल १ .५ करोड़ रुपए का रजिस्ट्रेशन तथा १ करोड़ रूपए का काम दिलवा कर बेरोजगार अभियंताओं के जीवन में स्थिरता तथा खुशी का संचार किया है। इंजीनियर्स एसो. का कामकाज ३२ जिलों में प्रदीप पडोले के कारण फैला हुआ है। राज्य सम्मेलन, विरोध कार्यक्रम तथा १९९९ में शीतकालीन अधिवेशन के दौरान अभूतपूर्व राज्यस्तरीय मोर्चा निकाला गया, जिसमें विदर्भ की जिम्मेदारी प्रदीप पडोले को सौंपी गई। मोर्चे में इंजीनियर्स एसो. की कई मांगें स्वीकार कर ली गईं।   
बावनथड़ी संघर्ष समिति तुमसर के अध्यक्ष रह चुके प्रदीप पडोले ने प्रकल्पग्रस्त बरोजगार संघर्ष संमिति भंडारा जिला के मुख्य सलाहकार की जिम्मेदारी संभाल चुके प्रदीप पडोले अण्णा हजारे प्रणित भ्रष्टाचार विरोधी जनांदोलन न्यास के सदस्य की जिम्मेदारी निभा चुके प्रदीप पडोले १९९५ में भंडारा गोंदिया संयुक्त जिले के उपाध्यक्ष बने, इसके बाद १९९७ से २००३ में प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी निभाई। २००३ से २००५ तक प्रदेश कार्याध्यक्ष रहे, उसके बाद २००५ से प्रदीप पडोले प्रदेश अध्यक्ष पद पर कार्यरत हैं। शिक्षा को प्रगति का मूलाधार मानने वाले प्रदीप पडोले को भंडारा जिला भाजपा अध्यक्ष की कुर्सी के साथा साथ तुमसर नगर परिषद् के अध्यक्ष की भी कुर्सी मिली हुई है। 

राजनीति में प्रवेश
बहुजन समाज के एक परिवार में टिकट कलैक्टर पिता तथा एक सामान्य ग्रहणी माता की संतान प्रदीप पडोले ने बहुजन समाजवादी पार्टी की टिकट पर स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से चुनावी जंग में उतर कर अपनी राजनीतिक यात्रा शुरु की। स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की चुनावी जंग में डेढ लाख किलोमीटर क्षेत्र का दौरा करके प्रदीप पडोले ने जो व्यापक जनसंपर्क बनाया, उससे वे स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार नितीन गडकरी को अच्छी खासी टक्कर दी, इसका नतीजा यह हुआ कि नितीन गडकरी ने प्रदीप पडोले को भाजपा में आने का निमंत्रण दे दिया, जिसे प्रदीप पडोले ने सहर्ष स्वीकार किया। भाजपा में प्रवेश के बाद संगठन में कई पदों पर काम करके प्रदीप पडोले ने यह संकेत दे दिया कि वे उनको दी गई हर जिम्मेदारी को बड़ी अच्छी तरह से निभाते हैं, शायद यही कारण है कि उनकी कार्यकुशलता को देखते हुए कुछ वर्ष पूर्व प्रदीप पडोले को भंडारा भाजपा जिला अध्यक्ष की कुर्सी सौंपी गई। विधायक बनने की इच्छा रखने वाले प्रदीप पडोले सन् २००९  से लगातार विधानसभा चुनावी जंग में उतरना चाहते हैं, २०१९  में होने वाले विधानसभा से प्रदीप पडोले को टिकट मिलने की पूरी उम्मीद है।

समूचे तुमसर का विकास करना हमारा उद्देश्य
भंडारा भाजपा अध्यक्ष तथा तुमसर नगर परिषद् के नगराध्यक्ष प्रदीप पडोले कहते हैं कि तुमसर नगर परिषद् ११  प्रभागों में भले ही बंटी हो लेकिन हमारा उद्देश्य केवल विभाग निहाय विकास न होकर पूरे तुमसर शहर का विकास करना है। तुमसर नगर परिषद् को विभिन्न योजनाओं से निधि भले ही प्राप्त हो रही हो, तो भी सरकार की ओर से दी गई शर्तो तथा सूचनाओं का पालन करते समय नगर परिषद के लिए जरूरी यथा जलापूर्ति योजना की देखभाल तथा मरम्मत का खर्च, शहर के खराब रास्तों की मरम्मत करना, अस्तित्व में रहने वाले बगीचों की देखरेख का खर्च के अलावा वाहन की देखरेख तथा मरम्मत का खर्च विभिन्न योजनाओं के तहत प्राप्त निधि में करना संभव न होने के कारण यह पूरा खर्च नगर परिषद् को ही करना पड़ा है। सरकार की ओर से विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत प्राप्त निधि से प्राथमिक स्तर पर विकास कार्यों का नियोजन किया गया है, इसके अलावा शहर के सुंदरीकरण, शैक्षणिक परिसर को विकसित करने नागरिकों को मूलभूत सेवा उपलब्ध कराने तथा सुविधाएं देने पर लगातार जोर दिया गया है।

लगातार मिलता रहा है मुख्यमंत्री का मार्गदर्शन और सहयोग
भंडारा भाजपा जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी मुझे जब दी गई तो मुझे लगा कि मुझे पार्टी ने बेहद महत्वपूर्ण कार्य सौंपा है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों बेस्ट नगराध्यक्ष का पुरस्कार जब मुझे प्रदान किया गया और मुख्यमंत्री की ओर से मेरी कार्यों की सराहना की गई तो लगा कि मुझे मेरे द्वारा किए गए कार्यों का ईनाम मिला है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की दूरदर्शी सोच तथा उनके काम तरीका मुझे लगातार प्रेरणा देता रहा है। प्र प्रदीप पड़ोले का कहना है कि मुख्यमंत्री समेत भाजपा के सभी शीर्ष नेताओं द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलकर मैं निरंतर भाजपा की ताकत को बढ़ाने में लगा हुआ हूं। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में महाराष्ट्र ने पिछले पांच वर्षों में बहुत ऊंची उड़ान भरी है और आने वाले समय में भी राज्य निरंतर प्रगति की ओर बढ़ता ही रहेगा। 

नितीन गडकरी जी का मिला है पग-पग पर सहयोग
नगराध्यक्ष इंजीनियर प्रदीप पडोले ने बेरोजगार अभियंताओं के उत्थान तथा स्वाभिमानी जीवन जीने के लिए उन्हें जागृत करके अनेक आंदोलन किए तथा केंद्रीय मंत्री नितीन जी गडकरी के समक्ष अपनी मांगों की पूर्ति के लिए बड़ी मजबूती के साथ अपना पक्ष रखा और अंततः इसमें माननीय नितीन गडकरी जी का महत्वपूर्ण सहयोग मिला, इस वजह से अब १.५ करोड़ रुपए का रजिस्ट्रेशन तथा हर वर्ष १ करोड़ रूपए के काम दिला कर अभियंताओं के जीवन में स्थिरता ला दी। सुशिक्षित इंजीनियरों की समस्याओं का समाधान करने के लिए नितीन गडकरी ने हर संभव मदद की है। भंडारा भाजपा अध्यक्ष का कहना है कि मैं पार्टी की संगठनात्मक रचना के साथ साथ कई विषयों पर नितीन गडकरी जी से मार्गदर्शन लेता रहता हूं और वे सदैव बहुत ही मृदुल भाव से मुझे सहयोग प्रदान करते रहते हैं। पडोले जी कहते हैं कि मेरे राजनीतिक जीवन में मुझे अच्छे काम करने का मार्गदर्शन सदैव ही नितीन जी से मिलता रहता है। इतना ही नहीं नितीन जी प्रदीप पडोले को तुमसर नगर परिषद् की विभिन्न समस्याओं के लिए मार्गदर्शन करते हैं। प्रदीप पडोले कहते हैं कि नितीन गडकरी जी का उन्हें सिर्फ राजनीतिक क्षेत्र में ही नहीं,अपितु जीवन की व्यक्तिगत परेशानियों के निराकरण पर भी वे सलाह देते रहते हैं, इसमें कोई संदेह नहीं। प्रदीप पडोले जी कहते हैं कि नितीन गडकरी जी मेरे लिए एक आदर्श नेता हैं। महाराष्ट्र के सभी सुशिक्षित बेरोजगार अभियंताओं की नितीन गडकरी जी ने बहुत मदद की है। महाराष्ट्र के सभी सुशिक्षित अभियंताओं का भविष्य नितीन गडकरी जी ने बहुत सुंदर बनाया है, इसके लिए उनका ह्दय से आभार।  

निर्माण कार्य क्षेत्र में किए गए कार्य
1.तुमसर नगर परिषद् को विशिष्टतायुक्त योजनान्तर्गत प्राप्त २ करोड़ रुपए की निधि में से पांच सभागृहों का निर्माण कार्य तथा ४  स्कूल परिसर के विकास कार्य किए गए। मुख्यतः नगर परिषद की जलापूर्ति योजना के लिए पाइप लाइन डालने का कार्य प्रस्तावित किया गया है।
2. दलित बस्ती सुधार योजनान्तर्गत तत्काल २ .१३ करोड़ रूपए की ४४ काम प्रस्तावित किए गए हैं, शेष नए कार्यों की नियोजन प्रक्रिया शुरु की गई है। 
3. १४ वां वित्त आयोग के अंतर्गत निर्माण कार्य विभाग की ओर से प्राथमिक स्तर पर मटन मार्केट तथा कोषागार कार्यालय के पास दुकान बनाने का नियोजन किया गया है।
4. हरित पट्टा विकसित करने के लिए प्राप्त पचास लाख रूपए की निधि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित उद्यानों को विकसित करने में खर्च करने का निर्णय लिया गया है। मुख्य रूप से इन बगीचों के लिए शहर की खुली जगह का प्रस्ताव रखा गया है। 
5. विशेष रास्ता अनुदान के अंतर्गत प्राप्त ३ करोड़ की निधि से शहर के लगभग ९५ रास्तों तथा नालियों का निर्माण करने का लक्ष्य रखा गया है और इसके तहत विकास कार्यों का आरंभ भी कर दिया गया है। 
6. प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत घर बनाने की दृष्टि से पंचवर्षीय योजना सरकारी स्तर पर मंजूर की गई है। इस येजना के लिए लगभग २५२५  लाभार्थियों को लाभ देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया, इसके लिए ३.६५ करोड़ रुपए का डीपीआर स्वीकृत हुआ और काम शुरु हुआ। 
7. नागरी सुविधा योजनार्न्तगत २ .२५ करोड़ रूपए की निधि प्राप्त करनी जरूरी थी और इस संदर्भ के कार्यों का नियोजन अच्छी तरह से किया जा रहा है। इस नियोजन से नागरिकों को रास्ते तथा नालियों के रूप में सुविधाएं देने का मानस तुमसर के नगर परिषद के नगराध्यक्ष प्रदीप पडोले ने व्यक्त किया है। 
8. स्वर्ण जयंती शहरी नगरोत्थान महाभियान योजना के तहत जिला स्तर पर सन् २०१७ -२०१ 8 इस वित्त वर्ष के लिए अभी तक विकास निधि प्राप्त हुई है। नगर परिषद् ने अपने स्तर पर १ .८० करोड़ रूपए का नियोजन करने के साथ साथ मुख्य रूप से इस योजना से सदस्यों द्वारा सुझाए गए विकास कार्य किए हैं। 
9. नागरी दलितेत्तर विकास योजना से सन् २०१७ -२०१८  इस वित्त वर्ष के लिए जिला स्तर पर तय किए गए निकर्ष के आधार पर तुमसर नगर परिषद ने १ .४० करोड़ रूपए के विकास कार्य किए हैं, इन कामों में मुख्य रूप से नगर परिषद् सदस्यों द्वारा सुझाए गए रास्तों व नालों के निर्माण कार्य किए गए तथा अन्य प्रस्ताविक कार्य तेज गति से किए जा रहे हैं। 
10. वर्तमान में अल्पसंख्यक ग्रामीण विकास कार्यक्रमों के अंतर्गत कब्रिस्तान के पास के १० लाख रूपए खर्च करके मार्ग विस्तारीकरण का काम किया जा रहा है।(Data till 31AUG 2019) 

जलापूर्ति क्षेत्र में किए गए कार्य
1.तात्कालिक जलापूर्ति योजना के अंतर्गत शहर के जलसंकट युक्त विभिन्न प्रभागों में कुओं का निर्माण करने के लिए १४  लाख रूपए के बजट का प्रस्ताव भंडारा के जिलाधिकारी के समक्ष रखा गया। 
2. नदी तट पर पर्याप्त पानी उपलब्ध न होने के कारण बावनथडी परियोजना से पानी उपलब्ध कराने संबंधी प्रस्ताव तुमसर विधानसभा क्षेत्र के विधायक तथा भंडारा के जिलाधिकारी के पास पेश किया गया। इतना ही नहीं नगर परिषद् के पास इस तरह के पानी उपलब्ध कराने संबंधी २००६  से प्रलंबित पड़े १८  लाख रूपए की निधि भी संबंधी विभाग को प्रदान की गई।
3.नगर परिषद् के लिए योग्य तरीके से जलापूर्ति की जाए, इस दृष्टिकोण से स्वर्ण जयंती शहरी महाभियान योजना के अंतर्गत राज्य स्तर पर जलापूर्ति योजना की मजबूती, नई कुएं, नई पाइप लाइन की डालने, नए पंप लगाने जैसे विकास कार्यों का प्रस्ताव सरकार की ओर से मंजूर कराने के सतत प्रयास किए गए।

स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत किए गए कार्य
1. स्वच्छ महाराष्ट्र अभियान के अंतर्गत प्रोत्साहन अनुदान योजना के तहत शौच मुक्त हुए क्षेत्रों में आर आर बेंचों, पेवर्स लगाकर परिसर के सुंदरीकरण का कार्य प्रस्तावित किए गए। इसी तरह उन क्षेत्रों के तीन स्थानों पर सार्वजनिक शौचालय की मरम्मत तथा नवीनीकरण किया गया है।
2.  १४ वें वित्त आयोग के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के लिए ५० हाथगाड़ी तथा घंटागाड़ी खरीदी गईं। इसके अलावा ५० कंटेनर, एक्सकवैटर डोजर, कॉम्पेंक्ट व्हैईकेल, व्हैक्यूम एमटीयर खरीदने के लिए १ ,२३ ,७३ ,६१५ रुपए मंजूर कर कार्य पूर्ण किया।
3. १४ वें वित्त आयोग के अंतर्गत के नागरी वनीकरण के अंतर्गत ६१ ,८१ ,७०३ रूपए का प्रस्ताव भंडारा के जिलाधिकारी के पास सरकारी मान्यता के लिए प्रस्तुत किया गया।  

शिक्षा विभाग के अंतर्गत किए गए कार्य
1.  तुमसर नगर परिषद संचालित ९  प्राथमिक स्कूलों में सेमी अंग्रेजी माध्यम शुरु किया गया है। ये सभी स्कूल डिजिटल श्रेणी के हैं। कुछ स्कूलो में रविवार के उपक्रमों तथा ग्रीष्मकालीन शिविरों के माध्यम से विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास करने की कोशिश की जा रही है।
2. नगर परिषद द्वारा संचालित माधवराव पटेल स्कूल, नगर परिषद बिसेन स्कूल, बांगलकर शाला, रामाजी गणेशा स्कूल में केजी की निशुल्क शिक्षा शैक्षणिक सत्र २०१७ -२०१८ से देनी शुरु की गई है। इसके लिए नगर परिषद के शिक्षकों का सहयोग मिल रहा है।  

तुमसर नगर परिषद कार्यालय परिसर में अत्यंत योग्य तरीके से स्वामी विवेकानंद सार्वजनिक वाचनालय संचालित किया जा रहा है। तुमसर नगर परिषद के नगराध्यक्ष प्रदीप पडोले का मानस है कि बाजार परिसर में मुख्य स्थान पर ई वाचनालय शुरु किया जाए और शीघ्र ही इस परियोजना के तहत काम शुरु होने की पूरी उम्मीद है।

प्रधानमंत्री कौशल्य विकास कार्यक्रम HDFC बैंक तथा तुमसर नगर परिषद् के संयुक्त सहयोग से तुमसर में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से तुमसर शहर के लगभग ६०० सुशिक्षित बेरोजगार युवकों, युवतियों को पहले चरण में उनकी शैक्षणिक योग्यता और कौशल्य के आधार पर देश में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए गए,

ग्रीष्मकाल में जल किल्लत पर कार्य 
हर साल ग्रीष्मकाल में तुमसर की जनता को पीने की पानी समस्या परेशान करती रहती है, ऐसे में इस समस्या का निराकरण करने को नगराध्यक्ष प्रदीप पडोले ने पहले स्थान पर रखा। जल समस्या के समाधान के लिए नगर परिषद प्रशासन ने विशेष उपाय योजना करके शहर में जलापूर्ति योजना को सुचारू करने के लिए जिस प्रभाग में पानी की किल्लत थी, वहां प्रतिदिन टैंकर से जलापूर्ति करने की व्यवस्था की। इसी तरह शहर के जिन कुओं का पानी लेना बंद कर दिया गया था, वहां का पानी शुद्ध करके उसे पीने योग्य बनाया गया। शहर के बोरवेल्स की मरम्मत करके १५०  लोगों को बोरवेल उपलब्ध कराए। कोष्टी तथा माडगी पंप हाउस में शहर को जलापूर्ति करने वाले पंप में तकनीकी गड़बड़ी होने पर शहर में पानी के लिए हाहाकार न मचे, इसके लिए प्रशासन ने दोनों पंप हाऊस में अतिरिक्त पंप की व्यवस्था की है। इन पंपों को भी लोगों की सुविधा के लिए उपलब्ध काराया है। भविष्य तुमसर शहर में पानी की किल्लत न हो, इसके लिए वांगी गांव के कवलेवाडा बैरेज से तुमसर शहर तक पाइप लाइन डालने के बारे में  ४७  करोड़ का DPR तुमसर नगर परिषद् ने तैयार कर उसे सरकारी मंजूरी मिल चुकी है। शहर की जल समस्या का समाधान का काम ७०  प्रतिशत पूरा हो गया है और आने वाले पांच माह में शहर की जल समस्या पूरी तरह से हल हो जाएगी। 

संघर्ष नहीं तो सफलता नहीं
तुमसर नगर परिषद् के वर्तमान नगराध्यक्ष की समाजसेवा सन् १९९२ से ही शुरु हो गई थी। १३ वर्षों से तुमसर में निःशुल्क ट्यूशन क्लालेस चलाने वाले युवा भाजपा नेता प्रदीप पडोले का कहना है कि अगर आज की पीढ़ी शिक्षित है तो अगली पीढ़ी भी निश्चित रूप से शिक्षित होगी। २० वर्ष साइकिल की दुकान में पंचर बनाने वाले प्रदीप पडोले का कहना है कि संघर्ष नहीं तो सफलता नहीं, सफलता ही संघर्ष का दूसरा नाम है। तुडका के साईबाबा मंदिर में सन् २००९ से हर गुरूवार को ४०० लोगों को महाप्रसाद दिया जाता है,जबकि तुमसर के गजानन महाराज मंदिर में १२ अगस्त तथा गजानन महाराज का प्रगट दिवस समारोह मनाया जाता है। इसके अलावा जलशुद्धि केंद्र का कैरिफैग्युरेलेटकर शुरु करने, नगर परिषद कार्यालय में नगर परिषद के कर्मचारियों, आने जाने वाले लोगो, विद्यार्थियों तथा उनके पालकों के लिए वाटर फिल्टर की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा नेहरू नगर के लोगों की जल समस्या का समाधान करने के लिए वहां जलापूर्ति करने वाली पानी की टंकी के नीचे RO प्लांट लगाया गया है। मुख्य बाजार को अतिक्रमण मुक्त करने, तुमसर के सभी मुक्य रास्तों पर हाइमास्ट लगाने, पार्किंग की व्यवस्था, नगर परिषद की ओर से निःशुल्क कोचिंग का संचालन, २००० वृक्षों का रोपण, स्वच्छता मुहिम, प्रधानमंत्री आवास योजना का शुभारंभ, डोगरला श्मशान घाट को सर्वसुविधायुक्त बनाने, घनकचरा विलीनीकरण, रुपाली नगर मे लाइटिंग की व्यवस्था, नेहरू नगर पानी टंकी का काम, ये सभी कार्य ऐसे हें, जिनसे नगराध्यक्ष प्रदीप पडोले की छवि कार्य सम्राट के रूप में सामने आयी है.

जागरूकता तथा मानवतावादी दृष्टिकोण
राजनीति में अच्छे तथा सुशिक्षित लोगों को आना चाहिए, ऐसी धारणा रखने वाले प्रदीप पडोले ने तेली समाज के नागपुर, चंद्रपुर, अमरावती, भंडारा. गोंदिया, तुमसर में हुए कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मंच साझा किया है। सभी धर्मो के लोगों को एक साथ लेकर चलना प्रदीप पडोले ने बचपन में ही सीखा, उसका अनुपालन वे अब भी कर रहे हैं। लायन्स क्लब इंटरनेशनल क्लब के सर्वोच्च पद से सम्मानित एम.जे.एफ. से सम्मानित प्रदीप पडोले इंडियन रेडक्रास सोसाइटी ए.जे.एफ. के आजीवन सदस्य हैं। 

तुमसर नगर परिषद् की ओर से २०१७ से २०१९  तक किए गए कार्य
1.विशेष रास्ता अनुदान योजना ३  करोड़ रुपए।
2. नागरी सुविधा योजना २  करोड़ रूपए।
3. वैशिष्टपूर्ण योजना ( ४ RO प्लांट , राजाराम से कृषि उत्पन्न बाजार समिति तक डिवाइडर, स्ट्रीट लाइट, स्कूल की कक्षओं के निर्माण कार्य के लिए २  करोड़ रुपए।
4. प्रशासनिक इमारत निर्माण कार्य निधि ४ .२५  करोड़ रूपए।
5. पंडित नेहरू विद्यालय निर्माण कार्य निधि २ .२०  करोड़ रुपए।
6. नगर परिषद् बांगलकर विद्यालय निर्माण कार्य निधि एक करोड़ रुपए। 
7. अतिरिक्त जलापूर्ति योजना निधि ४७ .७०  करोड़ रुपए।
8. नागरी दलित बस्ती सुधार योजना निधि २  करोड़ रुपए। 
9. महाराष्ट्र स्वर्ण जयंती नगरोत्थान योजना निधि ६०  लाख रूपए।
10. नागरी दलितेत्तर बस्ती सुधार योजना निधि ३०  लाख रूपए।  
11. नगर परिषद् की मालिकाना हक वाली खुली जगह पर सुरक्षा दीवार निर्माण निधि ७०  लाख रूपए। 
12. भूमिगत गटर निर्माण कार्य ६५ .७५  करोड़ रूपए, तथा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की ओर से भूमिगत गटर के लिए ७०  करोड़ रुपए देने की घोषणा की।

नगर परिषद स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम की कक्षाएं 
नगर परिषद् के स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई शुरु की गई। नगर परिषद् की ओर से संचालित स्कूलों की हालत सुधारने के लिए नगर परिषद् प्रशासन ने प्राथमिक स्तर पर नगर परिषद् संचालित स्कूलों में  KG1,  KG2 की कक्षाएं अंग्रेजी माध्यम से शुरु करने का निश्चय किया, इसके लिए चैरिटी के माध्यम से स्कूल के लिए डैक्स, बेंच, गणवेश तथा अन्य सामग्रियां उपलब्ध कराकर स्कूल का स्तर सुधारने में नगराध्यक्ष प्रदीप पडोले ने सक्रिय भूमिका निभाई है।

बाढ़ पीड़ितों की मदद     
सांगली, सातारा तथा कोल्हापुर में आई बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए तुमसर के कई संगठन आगे आए हैं। लॉयनेन्स मेन क्लब तुमसर नगरपरिषद के नगराध्यक्ष इंजीनियर प्रदीप पडोले की मुख्य उपस्थिति में 
लॉयनेन्स क्लब की ओर से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए  जीवनावश्यक वस्तुएं, कपडे, अनाज, कपडे, ब्लैकेट्स, साड़ियां, बरमुडा, टी शर्ट, छोटे बच्चों के कपडे, टॉवेल, खाने की वस्तुएं जैसे बिस्कुट के पैकेट, जीवनावश्यक वस्तुएं, ब्रश, टुथपेस्ट का समावेश है। 

भावी योजनाएं   
तुमसर को स्मार्ट शहर की सूची में शामिल करने की मंशा रखने वाले प्रदीप पडोले का कहना है कि तुमसर में अंडर ड्रेनेंज बनाने की योजना तो है ही, साथ ही तुमसर में अंडरग्राउंड रीवरेज बनाने की भी योजना है। तुमसर को हरा भरा बनाने का प्रयास लगातार जारी है। तुमसर के सर्वागीण विकास योजनाओं का जो खाका प्रदीप पडोले ने खींचा है, उसमें उच्च शिक्षा के केंद्र के रूप में तुमसर को सामने लाने की योजना भी शामिल है, इतना ही तुमसर को एमपीएससी, यूपीएससी स्पर्धा परीक्षा के केंद्र में रूप में भी विकसित करने की प्रदीप पडोले जी की इच्छा है। उद्योग के क्षेत्र में तुमसर को आगे लाने की आकांक्षा रखने वाले प्रदीप पडोले तुमसर की महिलाओं के सशक्तिकरण के प्रति खासे सक्रिय हैं।  

परिवार पिताश्री -मोतीराम जी पडोले ,मातुश्री - अंजना बाई पडोले ,सेजल प्रदीप पडोले (पुत्री),यश प्रदीप पडोले (पुत्र), भाई-शिवशंकर पडोले (बड़े),दिलीप पडोले (मझले)
जन्म तिथि 23/01/1970
जन्मस्थल तुमसर (भंडारा)
जिला भंडारा
शहर तुमसर
श्रीमान / श्रीमती श्रीमती कांचन प्रदीप पड़ोले
वर्ग राजनीति
Appreciation
WhatsApp Us