SHARAD GOPIDASJI BAGDI / शरद गोपीदासजी बागड़ी


Role Model Icon For Youth

३ अंतरराष्ट्रीय ,१७ राष्ट्रीय, व २०८ संस्थाओं द्वारा सन्मानित - शरद बागड़ी 

Mcom, DBM ,ICWA, CA(Fin) ,Financer, Investor & Port-folio Consultant

समाजसेवा,महिला सशक्तीकरण, बेटी बचाव-बेटी पढाओ, बुजुर्गो के लिये विशीष्ठ कार्य, लेखन क्षेत्र में योगदान

शरदजी बहु प्रतिभा के धनी होते हुये अपने लेखन से भी निष्पक्ष रुप से समाज की अच्छाईयो, बुराईयो, को उजागर करते हुये समाधान भी बताते है। उनके लेख राष्ट्रीय न्युज पेपर, मैगजीन आदि मे छपते रहते है व लोगो द्वारा पंसद किये जाते है। अभी शरदजी का लेख जिसमे आज के समाज/देश की तीन सबसे बडी समस्या बच्चौ की परवरीश, बुजुर्गो की उपेक्षा व बुजुर्गो के मानवाधिकार व तलाक समस्या पर बहुत पसंद किया गया.

यूँ तो अपने लिए सभी जीते हैं, लेकिन दुनिया उन्ही को याद रखती है जो दूसरों के लिए भी जीते हैं । संतरानगरी की एक ऐसी शख्सियत का नाम है शरद बागड़ी, जिन्होंने समाजसेवा के अनेक प्रतिमान स्थापित किए है । मुंबई में २७ दिसम्बर १९५६ को जन्मे शरद बागड़ी स्व. गोपीदासजी बागड़ी व् स्व. केशरदेवी बागड़ी के पुत्र एवं स्व. गोवर्धनदासजी बागड़ी के पौत्र है । उन्होंने एमकॉम, डीबीएम (आई.एम.सी. मुंबई), आई.सी.डब्ल्यू.ए व सी.ए. तक की शिक्षा ग्रहण की । सन १९८३ से २००० तक वे बिड़ला सीमेंट कंपनी एवं जयप्रकाश असोसिएट लिमिटेड में सम्पूर्ण महाराष्ट्र के सी एंड ऍफ़ एजेंट रहे। शरद बागड़ी को बचपन से ही समाजसेवा के प्रति रूचि रही । हर क्षेत्र में अपनी मेहनत, लगन, निश्चय, ईमानदारी, मिलनसार स्वाभाव व अपनी  स्पष्टवादिता व् दूरदर्शिता के बल पर उन्होंने सफलता पाई । उनकी कथनी और करनी में कभी फर्क नहीं होता । लोगों से झूठे वादे करना उन्हें कतई पसंद नहीं है ।

जब बहुत हताश हो जाता कोई सहारा नही रहता तो मम्मी सिर पर हाथ फेरते हमेशा कहती..."बाबु तेरे पर ठाकुर जी का आशीर्वाद है , तेरे को भगवान डायरेक्टर देते है ".और यह आशिष अक्षरशह सही हो गया ।बाबुजी हमेशा कहते थे आशा भगवान से रखना, दुनिया से नही शायद यही मम्मी बाबुजी की सीख ने मुझे यहा तक पहुंचाया है।

समाजसेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता 
समाजसेवा के प्रति शरद बागड़ी का रुझान देखते ही बनता है । उनके द्वारा समाजसेवा का ही प्रतिफल है कि आज उनके पास अनेक राष्ट्रीय व् अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार, प्रमाणपत्र है, जो अनेक प्रसिद्ध संस्थाओं द्वारा उन्हें प्रदत किए गए है । शरद जब कॉलेज में पढ़ते थे, तब से उनकी समाजसेवा को एक पहचान मिली । वक़्त की रफ़्तार के साथ वे नागपुर जेसिस, लियो क्लब, माहेश्वरी युवक संघ, नाग विदर्भ चैम्बर ऑफ कॉमर्स, नागपुर सीमेंट चैम्बर, महाराष्ट्र युथ कांग्रेस जैसी संस्थाओं से जुड़े, तो उनकी समाजसेवा का दायरा और भी बढ़ गया । उनकी शोहरत व प्रसिद्धि को देखते हुए तथा एक सामाजिक कार्यकर्ता, लेखक और कॉउंसलर होने के कारण जैन, हिन्दू, मुस्लिम, सहित अन्य सभी समाज में उन्हें बड़े सम्मान के साथ मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाता है । शरद बागड़ी महिला सशक्तिकरण, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, रोजगार, स्वछता अभियान, वरिष्ठ नागरिकों के हितार्थ कार्य करने में सदैव कटिबद्ध नजर आते है । 

बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी 
समाजसेवी का व्यक्तित्व अनेक खूबियों वाला है । अपने माता-पिता को अपना गुरु व् आदर्श मानने वाले अपने पिताश्री की सिखाई तीन सिखों पर अमल करते है, जिनमे वैष्णव जन तो तेने कहिये, जो पीर पराई जाने, हमको जिससे भी, जहाँ से भी अच्छी सीख मिले, उसे हमेशा खुले दिल व् दिमाग से गृहण करे तथा हमेशा अपने दिल की सुनें व् पूर्णतः अमल करे । बागड़ी चातुर्मास के दौरान जैन साध्वी प्रीति सुधाजी के प्रेरक प्रवचनों से काफी प्रभावित हुए तथा चार वर्षों तक कांचीपुरम मठ में शंकराचार्य जयेन्द्र सरस्वती के सानिध्य में रहे । उन्हें लॉजिकल बातों में विशेष दिलचस्पी है और किसी भी विषय पर बिना किसी स्वार्थ, निडरता व् सच्चाई का पक्ष लेकर अपनी राय व्यक्त करते है । विगत ४०-४२ वर्षो से वे सामाजिक कार्यों में अग्रसर है । वे एक लेखक, कुशल वक्ता, मार्गदर्शक व् सलाहकार के रूप में अपनी सेवाएं समाज के हर वर्ग को दे रहे है ।
समाज में होने वाले शादी समारोह व् अन्य धर्मकर्मों में होने वाली फ़िज़ूलख़र्ची व् दिखावों पर नियंत्रण करने की अपील वे हमेशा अपने भाषणों में करते है । शरद बागड़ी शेयर मार्केट के एक जाने-माने सलाहकार है और उन्हें "वेल्थ क्रिएटर ऑफ डिकेट " पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चूका है । उनका मानना है कि मानवीय व्यवहार का असर शेयर के इन्वेस्टमेंट पर काफी होता है । निवेश के मामले में वे कहते है कि दूसरों की नक़ल न करते हुए व् ठंडे दिमाग से अपनी परिस्तिथि देखकर ही लम्बी अवधि के लिए निवेश करना ही दूरदर्शिता है । अगर सोच-समझकर निवेश किया जाए, तो शेयर मार्केट जैसा रिटर्न और कहीं नहीं मिलता । बागड़ी का मानना है कि कोई भी कार्य दोनों आखों से देखकर, कानो को खुला रखकर व् अपने विवेक बुद्धि का उपयोग करते हुए करना चाहिए तथा अपने ईगो पर नियंत्रण रखते हुए अपनी गलती मानने की भी तैयारी रखना चाहिए । वे कहते है कि निवेश की सबसे बड़ी दुश्मन इंसान की जिद है, अतः जिद से बचना चाहिए । 

अनेक संस्था द्वारा सम्मानित पिछले तीन चार सालो मे शरदजी को करीब सौ से अधिक सरकारी, अर्धसरकारी, राज्य स्तरीय, सामाजिक संस्थाओ, पोलिस एकेडैमीक, जैन वरिष्ठ नागरिक मंडल,डाॅ हेडगेवार ब्लडबैंक (रक्तपेढी),मुस्लिम मदरसाओ, जैसीस, सुर्योदय कोलेज ऑफ इंजीनीयरिंग & टेकनोलोजी,  माहेश्वरी पंचायत, लायंस क्लब, दैनिक भास्कर के कार्यक्रम, रोटरी क्लब, विदर्भ सेवा समीती, केंद्रिय मानवाधिकार संगठन का 8सालाना कार्यक्रम का उद्धाटन, जैन महिला संगठन, महाराष्ट्र राज्य आरोग्य केंद्र, हेडगेवार ब्लड बैंक, माहेश्वरी युवा संगठन, महाराष्ट्र मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीसजी का जनमदिन कार्यक्रम, महिला संस्थाओ, अधिमान्यता पत्रकार आयोग, नई दिल्ली का राष्ट्रीय पत्रकार सम्मैलन, महाराष्ट्र ऐथिलैट असोशियेशन आदि मे मुख्यमंत्री, केंद्रिय मंत्रीयो,राजस्थान के पुर्व चीफ जस्टीस, हिमाचल के पुर्व राज्यपाल, तामिलनाडु राज्यपाल बनवारीलालजी पुरोहित, विश्व हिंदु परिषद अध्यक्ष विष्णुजी कोकजे,  महापौर आदि के साथ उद्धाटन व मोटीवेशनल संबोधन के लिये बुलाया 

लायंस इंटरनेशनल व रोटरी इंटरनेशनल दोनो के डिस्ट्रीक्ट गवरनर ने लगातार चार साल शरद बागडी को अपने सालाना कार्यक्रम मे सत्कार कर "अचिवर्स ऑफ आऊटस्टैडिंग सोशल वर्क" आदि के पुरस्कार प्रदान किया।

लायंन इंटरनेशनल कवि सम्मैलन मे सुरेश भट्ट सभागृह नागपुर के सभी राजनैतिक, सामाजिक गणमान्य व्यक्तियो महाराष्ट्र मुख्यमंत्री देवेंद्रजी फडनवीस, भारत सरकार केंद्रिय भुतल परिवहन मंत्री नितीनजी गडकरी, आमदार अजय संचेती, आमदार कृष्णा खोपर्डे, वरिष्ठ समाजसेवक गिरीशजी गांधी, डिस्ट्रीक्ट गवरनर प्रतीभा अदलखिया, राजे मुधोजी भोसले, देश के प्रसिद्ध कवि हरिओम, कवि भोला आदि के समक्ष भाजपा के महाराष्ट्र प्रवक्ता, आमदार गिरीशजी व्यास के हाथो शाल श्रीफल से सत्कार कर स्मृती चिन्ह प्रदान किया गया। 

नागपुर की प्रमुख छह सामाजिक संस्थाओ मैत्री परिवार, श्वेत-केतु, क्लिन फाऊंडेशन, सोनी एंड सोनी फिल्म प्रौडक्शन, विदर्भ गौरव प्रतिष्ठान आदि ने सुरेश भट्ट सभागृह मे भाजपा नागपुर शहर अध्यक्ष व आमदार सुधाकर कोहळे, क्लिन फाऊंडेशन अध्यक्ष दीपक निलावर, मैत्री परिवार सचिव प्रकाश पेंडसे, श्वेत-कुतु अध्यक्ष डाॅ प्रशांत काले के हाथो शाल श्रीफल से सत्कार कर स्मृती चिन्ह प्रदान किया गया। 

नई पीढ़ी के संस्कारों पर बल
१९७६ से सतत समाजसेवा में अनिरत अग्रसर बागड़ी चाहते है कि हर समाज की बेटियां हुनर सीखें व् आत्म निर्भर बने । सभी बेटियों को बचाना व् उन्हें पढ़ाना व् आगे बढ़ाना ज़रूरी है । वे बेटियों के साथ ही बच्चों, युवाओं, महिलाओं व् वृद्धों की उन्नति के पक्षधर है । वे आज की नई पीढ़ी में अच्छे संस्कार की पैरवी करते हुए कहते है कि बच्चों को बचपन से ही बड़ों के प्रति सम्मान करने का पाठ पढ़ाया जाना चाहिए । अनेक माता-पिता अपने मासूम बच्चों के हाथों में मोबाइल थमाकर गर्व महसूस करते है, लेकिन वे यह भूल जाते है कि यही मोबाइल आगे चलकर उन्हें अलग दुनिया में ले जाता है और अपनों से भी दूर कर देता है । बच्चो की हर जिद पूरी करना भी ठीक नहीं है क्योकि बड़े होकर यही बच्चे परिवार से लगाव नहीं रखते । नई पीढ़ी आज मोबाइल का मिसयूज कर रही है, जिसके परिणाम घातक होते है । बड़े होकर युवा परिवार से दूर जा रहे है और तलाक के मामलों में वृद्धि हो रही है । इन सबका कारण बच्चो का संस्कार विहीन ही होना है, ऐसा बागड़ी का कहना है । समाजसेवा के जुनून के बारे में शरद बागड़ी का कहना है कि दुःखी, वचितों, ज़रूरतमंदो की सेवा से जो सुकून व मन की शांति मिलती है, उससे बड़ा कोई आनंद नहीं है । उनका मानना है कि अपने हाथ सदा खुले रखो और किसी के सामने मत फैलाओ । वे अफ़सोस जताते हुए कहते है कि आज नागपुर शहर सीनियर सिटिज़न का हब बनते जा रहा है । 

परिवार परिवार: पिताजी:- स्व.गोपीदासजी बागडी माताजी: स्व.केशरदेवी बागडी पत्नी: सौ.भारती बा पुत्र: वेदांत शरद बागडी पुत्रवधु: सौ.यशश्री वेदांत बागडी पौत्री: वेदिका वेदांत बागडी पुत्री: सौ.गितीका शैलेश डागा जवाई: शैलेश नरेशचंद्र डागा नाती: मिश्का शैलेश डागा
जन्म तिथि 27/12/1956
शैक्षिक विस्तार M.COM, DBM(IMC, Mum), ICWA, C.A. (Fin)
स्कूल ११ वी तक सोमलवार रामदासपेठ कॉलेज नागपुर एम कॉम - ज़ी एस कॉमर्स कॉलेज नागपुर ICW EMCONs- मुंबई सी ए - लोया बागड़ी & कंपनी नागपुर
कॉलेज ज़ी एस कॉलेज
पुरस्कार / उपलब्धियां

अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार

1 माहेश्वरी अखाडा(दिव्य माहेश्वरी शक्ती योगपीठ,बीड) द्वारा अंतराष्ट्रीय स्तर पर 20लाख माहेश्वरियो मे से 20 माहेश्वरी को दिव्य पुरस्कार-शरद गोपीदासजी बागडी को लेखन व समाजसेवा हेतु "दिव्य-श्री" पुरस्कार से संम्मानित। 

2 लोकनायक जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय केंद्र नयी दिल्ली से "सम्पूर्ण क्रांति पुरस्कार - २०१८"नई दिल्ली मे लोकनायक जयप्रकाश अंतराष्ट्रीय अध्ययन केंद्र , नई दिल्ली द्वारा दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के हाथो भारत सरकार सामाजिक न्यायमंत्री रामदास अठावले,प्रकाश जावडेकर,  संविधान विशेषज्ञ सुभाष कश्यप की उपस्थिती मे दिया गया।

राष्ट्रीय पुरस्कार 

1 मोतीलाल ओसवाल सिक्युरिटी लि. से "वेल्थ क्रिएटर ऑफ डिकेड 

2 केंद्रीय मानवाधिकार संगठन, नयी दिल्ली से "समाज-रत्न "

3 सत्य नारायण जी नुवाल (CMD-Solar Ind )एवं सीताराम जी पारीक( National President-BVP) द्वारा सन्मानित 

4 राजस्थान सेवा से "राजस्थान-श्री"

5 माहेश्वरी टाइम्स से "माहेश्वरी ऑफ द ईयर २०१६"

6  टाइम्स ऑफ इंडिया द्वारा "ट्रस्टेड पोर्टफोलियो कंसलट"

7 जीरो माइल फाउंडेशन द्वारा "जीरो माइल समाज रत्न २०१८"

8 "जीवन गौरव सम्मान" नागपुर यूनिवर्सिटी व् क्रीड़ा भारती सालाना कार्यक्रम में

9 "समाज-सेवा-गौरव" भाजपा सांस्कृतिक आघाडी द्वारा।

महाराष्ट्र के मुख्य मंत्री देवेंद्र फड़नवीस, आसाम - तमिलनाडु के राज्यपाल, भारत सरकार केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिनजी गडकरी आदि द्वारा विशेष सत्कार किया गया ।

करीब ११२ सामाजिक, राजनैतिक, सरकारी, व्यावसायिक संस्थाओं द्वारा बतौर मुख्य अतिथि रूप में बुलाकर सत्कार किया गया ।

क्रीड़ा भारती का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता शरदजी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक आ. मोहनजी भागवत के साथ मंच पर उपस्थित रहकर की ।

टाईम्स ऑफ इंडिया* ने अपने संपादकिय लेख मे शरदजी को *"PRIDE OF NAGPUR"*. *"ICON OF TODAYS YOUTH"* के टायटल से दो अलंकृत किया

वर्ग सामाजिक कार्य
अतिरिक्त
ICON
Social worker
Vidarbha
Nagpur
शेयर मार्केट माहेश्वरी युवक संघ
नाग विदर्भ चैम्बर ऑफ कॉमर्स
अपडेट

०१ मार्च २०१९: शरदजी बागडी के हाथो नितीनजी गडकरी का शाल श्रीफल से सत्कार कर संम्मान पत्र प्रदान किया गया व शरदजी को भी मौहम्मद रफी फैंन्स कल्चरल आर्गेनाइजेशन द्वारा राष्ट्रीय मौहम्मद रफी महोत्सव संम्मान-पत्र दिया गया।

११ मार्च २०१९: खेल खिलाड़ी का पुरस्कार वितरण समारोह मा.नितीनजी गडकरी के भक्ति निवास, रामनगर पर लिया गया । जिसमें स्कूल-कालेज, महाविद्यालय के प्रौफेसरस को नितीनजी गडकरी, गिरीश जी गांधी व शरद बागडी के हाथो ट्राफियां प्रदान की गई।

२ अप्रिल २०१९ :कोमहाड के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष, VIA अध्यक्ष के उपस्थिति में भारत सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय डायरेक्टर के हाथो  सामाजिक उपलब्धियो, पुरस्कारो के लियें विशेष *सीटेशन आँफ औनर अवार्ड-२०१९

१० जुलाई २०१९ : भारत-श्री २०१९ राष्ट्रीय पुरस्कार भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री मा.प्रताप चंद्र सारंगी, केबिनेट मंत्री महादेवराव जानकर, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ उत्तर भारत प्रमुख पवन जिंदल,डायरेक्टर जनरल आँफ पोलिस लखनऊ ज्योति कुमार, छत्तीसगढ़ पूर्व सांसद व त्रिपुरा के राज्यपाल श्री रमेश बैस,उत्तर प्रदेश वाईस चांसलर,  पुर्व मेजर जनरल रंजीत सिंह आदि के हाथों दिया गया। समारोह के पश्चात  केंद्रीय मंत्री मा.नितीनजी गडकरी व लोकसभा अध्यक्ष मा.ओमजी बिडला ने शरद बागडी को "भारत श्री २०१९" का अभिनंदन कर बधाई व शुभकामनाएं दी।

१० दिसंबर २०१९ 

GOVT of M.P (India) ISO 9001:2015 certified by United Kingdom(U.K.) द्वारा अंतरराष्ट्रीय ग्लोबल अचिवर्स अवार्ड-२०१९

जनवरी २०२० मे NPBR, नई दिल्ली द्वारा नेशंस प्राईड बुक्स आँफ रिकॉर्ड मे *ICONIC Personality of India  टायटल से मनोनीत किया गया।
जनवरी २०२० गांधी पीस फाउंडेशन, नेपाल द्वारा ऐडवाईजर फाँर इंटरनेशनल प्रौग्राम मीशन २०२० मनोनीत किया गया।

17.MAR.2020

BRAVO International Book of World Record's@Appreciation certificate

25.MAY 2021

वर्ल्ड कान्सटिट्युशन एंड पार्लियामेंट असोसिएशन, यूएसए द्वारा अंतरराष्ट्रीय सदस्यता प्रदान की गई है। इस प्रतिष्ठित संस्था का मुख्यालय अमेरिका में है।

 

Appreciation
WhatsApp Us