Vivek Naik / विवेक नाईक


विवेक नाईक

P.E. B.E(Hon) Civil Engg,M.Struct. M.I.C.I. M.I.W.A. F.I.W.A., F.I.B.E.,M.I.R.C. PGDM-IIM Ahmadabad 

Managing Director–Apple Chemie India Pvt. Ltd

Past-National President-Indian Concrete Institute

Committee Member-Bureau of Indian Standard

Committee Member-Asian concrete federation

अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित कंस्ट्रक्शन केमिकल्स वैज्ञानिक,प्रतिष्ठित उद्योगपति व प्रख्यात वक्ता विवेक नाईक इंडियन कांक्रीट इंस्टिट्यूट के पूर्व नेशनल प्रेजिडेंट,ब्यूरो ऑफ़ इंडियन स्टैण्डर्ड के कमिटी मेंबर,Apple Chemie के मैनेजिंग डायरेक्टर है.कंस्ट्रक्शन क्षेत्र में अनेक उत्कृष्ट शोध का योगदान है.स्वयं संचालित,उत्साहित,मधुर भाषी अनेक संस्थाओ से सम्बद्ध ,३०० से अधिक शोध पत्र,राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों के सेमिनार में मुख्य वक्ता,स्पीकर  ‘Start Ups’ and ‘Make In India’,राष्ट्र के अनेक चुनौतीपूर्ण इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट में सफल भूमिका निभा चुके विवेक नाईक बहुमुखी प्रतिभा के धनी है.

११ वर्ष पूर्व ,नागपुर के एक छोटे से निर्माण कार्य ठेकेदार को एक विचार आया कि क्यों भारत देश निर्माण क्षेत्र में प्रयोग होने वाले अधिकांश केमिकल्स (Constration Chemical )का आयात करता है ?और क्यों हम अपनी आवश्यकता अनुरूप इन केमिकल्स का शोध नहीं कर सकते ? और कंस्ट्रक्शन केमिकल्स के व्यवसाय के क्षेत्र में क्रांति का आगास हुआ २००९ में विवेक नाईक ने अपनी खुद की कंपनी शुरू की, भारत में न केवल नविन शोध में एक बहुत बड़ा शून्य था, वही विदेशी कम्पनियां बुरी तरह से हावी थी .विवेक नाईक ने निर्माण क्षेत्र में प्रयुक्त होने वाले कंस्ट्रक्शन केमिकल्स के शोध एवं उत्पादन को प्रारम्भ किया.उन्होंने कंस्ट्रक्शन केमिकल्स कंपनी Apple Chemie प्रारम्भ की.

VJIT से सिविल इंजीनियरिंग १९८१ में हासिल कर विवेक नाईक ने गल्फ देशों में मल्टीनेशनल कम्पनियो में कार्यरत रहे इस दौरान अनेक चुनौतीपूर्ण कार्य में उनकी सहभागिता रही वे १९८९ में भारत वापस आये और १९९० में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट IIM अहमदाबाद से एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री  हासिल की.१९९२ में जब उन्होंने स्वयं का व्य्वसाय शुरू किया तब परिवार सम्बन्धियों ने पुनर्विचार करने को कहा, परिवार व सम्बन्धियों सभी उच्च शिक्षित और जॉब में थे ,पिताश्री भी कृषि विभाग में अधिकारी थे. बिज़नेस से अधिक विवेक को नवीनतम शोध ,कुछ नया करने की चाहत थी टेक्नोलॉजी,स्वज्ञान व जुझारू व्यक्तित्व से विवेक नाईक निरंतर नए मुकाम हासिल करते चले गए .१०० से अधिक कर्मचारियों के साथ आज उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कांचन नाईक पुत्र -रोहित नाईक (सिविल इंजीनियर) भी सक्रियता से Apple Chemie का कार्य प्रबधन कर रहे है .

और हुई शुरुआत ..... 
विवेक नाईक १९८९ में जब भारत वापस आये तो उन्हें बहुत आश्चर्य हुआ कि बहुत सारे केमिकल जो विदेशो में निर्माण कार्यो में उपयोग किये जाते  हैं, उनका भारत में नामो निशान ही नहीं है और जो कुछ उपयोग किये जाते है वह उन देशो की जलवायु को ध्यान में रखकर बनाये गए  हैं जबकि भारत की जरूरत कुछ और है.और विवेक नाईक का अगला सफर यहां से शुरू हुआ उन्होंने नागपुर में सर्वप्रथम प्रत्येक निर्माण कार्य की आवश्कयता अनुरूप वाटरप्रूफिंग केमिकल्स का निर्माण १९९२ में शुरू किया . विवेक नाईक बताते है कि तब अनेक लोगो ने कहा कि गल्फ यूरोप के अनेक विशाल ख्यातनाम निर्माण कार्यो को आकार देने के बाद अब यह छोटा सा कार्य क्यों कर रहे हो ? दरअसल नाईक एक जुनूनी वैज्ञानिक है उनके निरंतर शोध कार्यो के परिणाम स्वरूप आज वे लगभग निर्माण कार्यो में उपयोग किये जाने वाले १५० अन्तराष्ट्रीय स्तर के केमिकल्स का निर्माण नागपुर में कर रहे है. जो सम्पूर्ण भारत के अलावा दुनिया के १५ से अधिक देशो में निर्यात भी हो रहे है . भारत की कुछ कम्पनियो में कुछ केमिकल्स का निर्माण होता भी है तो उनकी टेक्नोलॉजी विदेशी है,या उनका स्वामित्व में विदेशी है जबकि विवेक नाईक की कंपनी Apple Chemie,उसका शोध  व स्वामित्व सब कुछ पूर्णतः स्वदेशी है.साथ ही हर क्रिटकल निर्माण की चुनोतियो को वे स्वीकार कर उसके अनुरूप R&D कर सफलतापूर्वक उसे पूर्ण करते है 

चुनौतीपूर्ण इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट 

यशवंत स्टेडियम उदाहरण देते हुए नाईक बताते है कि लगभग १५ वर्षो तक बंद पड़े स्टेडियम जो जर्जर हो चुका था को उन्होंने बगैर ध्वस्त किये केमिकल ग्राउटिंग कर उपयोग हेतु तैयार कर दिया और आज तक बिना किसी परेशानी के स्टेडियम का निरंतर उपयोग हो रहा है उसी तरह १९९३ में हाईकोर्ट बिल्डिंग जो ब्रिटिश युग में निर्मित हुई थी, का डोम जो जर्जर हो चूका था को भी नवनिर्मित किया .अहमदनगर के पास गोदावरी नदी पर बने बांध जिसमे ६० फुट से अधिक पानी भरा हुआ था को तल में जाकर बांध को ऊपर उठाना था और उसके बेयरिंग रिपेयर करने थे अनेक विदेशी कम्पनियो से ३० % कम में  Apple Chemie ने सफलतापूर्वक इस चुनौतीपूर्ण कार्य को पूर्ण किया. इस महत्तम कार्य के लिए अमेरिकन कंक्रीट इंस्टिट्यूट ने उन्हें सम्मानित किया .  

विवेक नाईक ने बतया कि २००३ की बात है जब अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमन्त्री थे तब वर्ल्ड हेरिटेज ताजमहल पीला क्यों पड रहा है इस पर वर्ल्ड बैंक का एक प्रोजेक्ट था हमें सैंपल का अति महत्वपूर्ण कार्य मिला जो सफलतापूर्वक हमने बगैर केमिकल के पूर्ण किया.आज Apple Chemie डिफेन्स ,ऑर्डनेन्स  फैक्ट्री,DRDO (डिफेन्स  रिसर्च एंड डेवलपमेंट आर्गेनाईजेशन) जैसे अति महत्वपूर्ण संस्थानों के विभिन्न क्रिटिकल प्रोजेक्टों पर काम कर रही है. साथ ही श्रीराम मंदिर के निर्माण में भी नवीनतम टेक्नोलॉजी युक्त केमिकल प्रदान हेतु हमें सहभागिता मिली है.विवेक नाईक कहते है की राष्ट्रीय महत्व के क्रिटिकल प्रोजेक्टों में उनकी सहभगिता गौरव का विषय है .   

एप्पल केमी को अपने कुछ प्रारंभिक वर्षों में ही न केवल भारत के बड़े संस्थानों बल्कि कुछ प्रमुख विदेशी संस्थाओं द्वारा मान्यता प्राप्त होने के बाद, श्री नाईक का कद बढ़ता चला गया ग्राहक उनके शोध व बेहतर उत्पादों से बेहद प्रभावित थे श्री नाईक ने अपने अनुभव और इच्छाशक्ति से निरंतर और बेहतर का सफर जारी रखा . भारत वर्षो से विदेशी कंपनियों से पॉलीकारबॉक्साइलेट ईथर (पी.सी.ई.) का आयात करता था , वर्ष २०१४ न केवल ऐप्पल केमी की कहानी में बल्कि भारत के लिए भी एक महत्वपूर्ण मोड़ बन कर आया अपनी नई क्षमताओं और अनुभव के साथ श्री नाईक ने भारत में पी.सी.ई. का निर्माण संभव कर दिया और इसका पेटेंट भी किया. यह एक बड़ी जीत थी क्योंकि Apple Chemie देश की पहले स्वदेशी निर्माता बन गयी भारत सरकार ने श्री नाईक को उसी के लिए सम्मानित किया और Apple Chemie को फिक्की द्वारा बेस्ट इनोवेटर का पुरस्कार दिया गया.

हर साल एक पेटेंट

श्री नाईक के नेतृत्व में Apple Chemie की यह शुरुआत आदर्श बन गई. इसके बाद, Apple Chemie ने विभिन्न निर्माण और Manufactural समस्याओं को चुनौती समझ स्वीकार किया और निरंतर प्रयास समाधान हेतु किया २०१४ की बड़ी सफलता के बाद, श्री नाईक ने हर साल अपने उत्पाद के लिए एक पेटेंट दायर किया, वर्तमान में, इसके तहत छह पेटेंट उनके पास हैं. एक छोटे ठेकेदार द्वारा देखा गया सपना एक वास्तविकता का आकार लेने लगा .

श्री नाईक ने इसे बेहतर बनाने के लिए अथक प्रयास Apple Chemie व  R & D की सफलता को उद्योग जगत में एक बड़े आयात विकल्प के रूप में देखा गया . इतना ही नहीं बल्कि इन्होंने किसी उत्पाद की आपूर्ति और पैकेजिंग की परिभाषा को भी पूरी तरह से बदल दिया है इनके उत्पाद आपूर्ति आयात लागत को प्रभावी रूप से कम करते है. श्री नाईक की शोध से तैयार उत्पाद तटीय परियोजनाओं, सी ब्रिज निर्माण, मेट्रो, हवाई अड्डों और राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की ऐसी अन्य परियोजनाओं की जरूरतों को भी पूरा कर रहे है .

निरंतर नई प्रौद्योगिकी पर कार्य 
Apple Chemie का विकास जारी है और हाल ही में उन्होंने Polyurethane प्रौद्योगिकी, नैनो प्रौद्योगिकी, ग्राफीन और कार्बन नैनोट्यूब इत्यादि इन्फ्रास्ट्रक्चल प्रोडक्ट पर शोध जारी है .कंपनी ऐसे उत्पाद भी बनाती रही है जो जनहित मुद्दे को संबोधित करते हैं. उदाहरण के लिए, कंक्रीट रोड किट को इन्फ्रास्ट्रक्चरल सेक्टर से बहुत सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है. Apple Chemie ने एसे उत्पाद भी प्रस्तुत किये है जिसमे न्यूयनतम पानी की आवश्यकता होती है .ब्रिटेन सरकार के साथ मिलकर नवीनतम शोध पर भी वे कार्य कर रहे है .विवेक नाईक का मानना है की गत ५ -६ वर्षो में टेक्नोलॉजी व शोध पर भारत देश में क्रन्तिकारी कार्य हो रहे जो शायद पिछले ५० वर्षो में नहीं हुए हमारे देश का वर्कर और हमारे देश का ब्रेन दुनिया में बेस्ट है यही नहीं हमारा यूथ इनोवेटिव है ,हमरे पास भरपूर इनफार्मेशन है ,टेक्नोलॉजी है बस जरुरत है सही दिशा की.  

दुनिया भर में अनेक सेमिनार
श्री विवेक नाईक ने निर्माण संबंधी समस्याओं को सुलझाने में निरंतर प्रगतिशील है ,विभिन्न संस्थानों और विश्वविद्यालयों के छात्र  Phd .और internship हेतु श्री नाईक के पास नियमित आते रहते है .श्री नाईक युवा वर्ग को Technology और अनुभव साझा भी कर रहे है .श्री विवेक नाईक दुनिया भर के अनेक देशो में INFR Technology पर  भिन्न  भिन्न मंचो और विश्वविद्यालयों में अनेक सेमिनार कर चुके है . श्री नाईक ने 300 से अधिक शोध पत्र भी लिखे हैं,विवेक नाईक अनेक कॉलेजेस,यूनिवर्सिटी,स्टार्टअप सेमिनार, फेडरेशन ऑफ़ इंडियन चैम्बर्स ऑफ़ कॉमर्स के मोटिवेशन सेमिनार इत्यादि में १००० से अधिक सेमिनार में मुख्य टेक्निकल -मोटिवेटर वक़्ता रह चुके है.अनेक कॉलेजेस,यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर टीचिंग स्टाफ को भी वे नवीनतम टेक्नोलॉजी व शोध कार्यो से प्रशिक्षित करते है.और यह आज भी निरंतर जारी है ,इसके अतिरिक्त BSI की २५ कमेटियों में सदस्य है .BSI के अंतर्राष्ट्रीय मानक कमेटी में भी सदस्य है कॉमर्स मिनिस्ट्री केअंतर्राष्ट्रीय समारोह में उन्होंने इटली में भारत का प्रतिनिधित्व किया

१०० करोड़ कंपनी का लक्ष्य
श्री विवेक नाईक के नेतृत्व में, Apple Chemie तेजी से अपने व्यावसायिक लक्ष्यों को प्राप्त कर रही है .शीघ्र ही मुंबई में अपने व्यवसाय का विस्तार करने जा रहे है ,विशेष रूप से नागपुर में sealant and adhesive का  एक और संयंत्र का कार्य जारी है श्री नाईक के अनुसार Apple Chemie शीघ्र ही १००  करोड़ का मुकाम हासिल कर लेगी .

Technical Presentations

  •  Repair & restoration of infrastructure, designing of road bridges & railway bridges.
  • Use of innovative products in infrastructure developments – Road, Power Plant seminars. 
  •  More than 150 papers in various National & International seminars. 
  •  Best paper adjourned at Singapore conference for bridge restoration.
  •  Papers at International Forum at Dubai, Denmark, Beijing, Singapore, Shanghai, Malaysia & India on concrete technology, Admixture & Retrofitting.

Presentations & Seminars

  • Guest lectures to on “Construction Chemicals” to the faculties as well as students at G.H. Raisoni College of Engineering Nagpur
  • Presentation titled “Business Opportunities in Construction” at Shri Ramdeobaba College of Engineering, Nagpur
  • Lecture on “Advance in Concrete Technology” held on 28th March 2014 Yeshwantrao Chavan College of Engineering
  • Chief Guest for “Cynosure-15” a National Conference on Advance in Civil Engineering which was held at Priyadarshani College of Engineering
  • Lecture on “Advances in Reinforced Cement Concrete” Tulsiramji Gaikwad-Patil College of Engineering
  • Lecture at KDK college of Engineering on “Construction Management and Law”
  • Lectures on “Repairs to concrete bridges and Replacement of Different types of Bearings”
  • Chief Guest for “NIRMAAN2017” program held at Rajiv Gandhi College of Engineering & Research.
  •  ‘Guest of Honor’ for the “Innovative Realm in Civil Engineering-2018” held at K.D.K. College of Engineering, Nagpur
  • Chief Guest at St. Vincent Pallotti College of Engineering & Technology’s “INVENTOMANIA 4” program
  • Chief Guest for the inter-school model making contest organized by L.A.D. College and Smt. R P College for Women
  • Technical Chair for a conference on “Sustainable Infrastructure Development and Management” at their National Conference invited by Visvesvarya National Institute of Technology
  • As a President of Indian Concrete Institute, he gave a presentation on Green Chemicals at the Conference on Sustainable & Livable Cities” organized by Confederation of Indian Industry (CII)
  • At the 2nd International Conference on Green Energy for Sustainable Development-2020, he gave a presentation on “Green Materials & Technologies in Construction”
  • Nominated on the Advisory committee of Civil Engineering Department by KDK college of Engineering
  • Chief Guest at a program on “Advances in construction technologies and Sustainable Materials” G H Raisoni College of Engineering
परिवार पिताश्री स्व.गोविन्दराव नाईक , मातुश्री -स्व. सुधाताई नाईक धर्म पत्नी -श्रीमती कांचन नाईक (बीएससी-माइक्रो बायोलॉजी), पुत्र -रोहित नाईक (सिविल इंजीनियर), पुत्र - डॉक्टर परीक्षित नाईक केमिकल इंजीनियर,पीएचडी एडवांस केमिकल ( बर्घिंगम यूनिवर्सिटी लंदन में कार्यरत)
जन्म तिथि 11/11/1958
जन्मस्थल नागपुर
जिला नागपुर
शहर नागपुर
शैक्षिक विस्तार • BE (Hon.) Civil Engg., • (M.I.E.M.I.C.I., M.I.W.A., F.I.W.A., F.I.B.E., M.I.R.C.) • PGDM – IIM Ahmadabad • Presently on Bureau of Indian Standard committee CED-2 • Export Trade Certificate
कॉलेज VJIT MUMBAI (Veermata Jijabai Technological Institute) IIM Ahmadabad (Indian Institute of Management)
बिज़नेस / प्रोफेशन
  • Managing Director – Apple Chemie India Pvt. Ltd – an ISO: 9001:2015 Company in the field of Construction Chemicals.
  • Chief Consultants - Asian Grid Consultant – Consultant for Building and Infrastructure Development Projects.
  • Partner of Black Cat Enterprises – Company involved in Rehabilitation and Repair work with latest construction chemicals
  • Concrete Technologist /Consultants /Trainer – Professional speaker on Innovation in Concrete Technology, Admixtures, Rehabilitation Systems.
विवाह तिथि २० दिसम्बर १९८४
श्रीमान / श्रीमती श्रीमती कांचन नाईक (बीएससी-माइक्रो बायोलॉजी)
युवाओं के लिए संदेश भारत दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है. दुनिया भर के युवाओं का पांचवां हिस्सा यहीं बसता है. भारत अपनी वास्तविक विकास क्षमता को महसूस करने में तब तक सक्षम नहीं हो पाएगा, जब तक यहां के युवा अपनी अर्थव्यवस्था में पर्याप्त रूप में और उत्पादक तरीक़े से भाग लेने में सक्षम नहीं होंगे. युवा वर्ग की रुचि आन्ट्रप्रनर्शिप में होना चाहिए ताकि बेहतर राष्ट्र निर्माण हो सके
पुरस्कार / उपलब्धियां

Awards

  • “Best Paper Award for Repair & Restoration”-At the Singapore Conference
  • “The Best Restoration Engineer Award” -by ACC
  • “Vijay Shree Award” from the Government of India by Governor P C Alexander 
  • “Vijay Ratna Award” by the then Cabinet Minister, Col. Rao Ram Singh in 1993
  • “Restoration of the Taj Mahal”- honored for his work
  • “Rashtriya Rattan Award & Gold Medal” by The International Study Circle
  • Honored by the Institute of Engineers on Engineer’s Day
  • “Product Innovator of the Year” by FICCI at the MSME forum -2015
  • “National Industrial Excellence Award” by National Chamber of Commerce & Industry of India
  • “National ACCE 2003 Award” at Bangalore in -2003 ,ACCE Award: Special award of retrofitting and innovative use of Construction Chemicals by ACCE – India, two years successfully in the year 2003 and 2004.
  • Appreciated for the same by Maharashtra Udyojak Mandal -2003
  • Honored by American Concrete Institute
  • Make in India/Innovator: Apple Chemie India Pvt. Ltd. has developed “ViscoFlux PCE” Technology and received award of best innovator from FICCI – Govt. of India (Ministry of Chemicals & Petrochemicals) as the first manufacturer in India. This technology is patented in India by Apple Chemie.
  • Award of "PRODUCT INNOVATOR OF THE YEAR 2015" in Construction Chemicals from FICCI, Govt. of India.
  • ख्याति प्राप्त इंटर नेशनल फ्रेंड्शिप लोसायटी ऑफ इंडिया ने वर्ष का सर्वोत्तम स्थापत्य अभियांत्रिकी पुरस्कार नागपुर के  विवेक नाईक को प्रदान किया है. उल्लेखनीय है कि संपूर्ण मध्य भारत में यह पुरस्कार श्री नाईक को मिला है. बंबई में आयोजित एक समारोह में उड़ीसा के राज्यपाल सत्य- नारायण रेड्डी ने यह पुरस्कार प्रदान किया.पूर्व में  यह मदर टेरेमा, पूर्व उपराष्ट्रपति बी.डी. जती, सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति पी.एन.भगवती को दिया जा चूका है.

Recognition

  • Former National President of the Indian Concrete Institute
  • Member of the Indian Bureau of Standards.
  • Represented BIS internationally.
  • Represented the Chamber of Commerce as an Indian Representative in Milan, Italy.
  • Executive Committee Member of the Indian Concrete Institute
  • Part of the Executive Committee of the Asian Concrete Federation
  • Member of the Indian Society of Structural Engineers in 2009
  • Member of Builders Association of India
  • Co-opted member of the Board of Studies in Civil Engineering, Nagpur University
  • Member of the Pre Engineered Structures Society of India
  • Founder Member of CCMA (Construction Chemical Manufacturers Association)
  • On technical board for preparation of documents “hot weather concrete”
वर्ग विज्ञान और तकनीकी
Appreciation
WhatsApp Us