Siraj Sheikh

Siraj Sheikh was born in 1973 at Nagpur, as the fourth child to Ramzan Sheikh. Even though he was from a middle class family, it didn’t stop him from winning the race. He had set his ambitions on something bigger. He dreamt big and made that happen. He established the foundation of one of the biggest companies in Central India, ‘Bharat Travel Point Pvt. Ltd.’, ‘Bava Travels Point. Pvt. Ltd.’, ‘BCN Cable’, ‘Bharat Agency’, ‘Lotto World’ and several more companies. If there’s one thing you can say about Siraj Sheikh, it’s that he doesn’t back down.

Early Life

The story of something revolutionary always starts with nothing and there are sayings if you want something in your life you must work for it and give your whole to achieve it. This is the story of a child who sold finger chips at the age of 13 by lending it from known person and made a profit in it without investing any money. He witnessed poverty in early ages of his life. His father worked in Empress Mill who was the only breadwinner of the family. He has faced some tough time with his other siblings to survive. So he made his mind to overcome the difficult situation anyhow and started to focus his vision on business which he wanted to turn it on his favour. He packed popcorn packets and could earn only 5rs for packing more than 500 packets. He had a dream to own the fleets of Buses, Taxis & Luxury cars; he knew the price of his dreams and efforts to make it into reality.

At the age of 13, he entered in the lottery business by selling lottery tickets on a petrol pump to his friends and earning the commission from it. He developed interest in the same field and opened his first shop of lottery in early age of 15 in 1989 on Medical Square, Nagpur. He was always incredibly ambitious and worked actively to achieve his goals.

Many people in the middle class set their sights on easier things to survive, instead of thriving and prospering, but Siraj Sheikh was one of the one who thrived to do more out of his capacity. Although it took a little while for his products to catch on, he didn’t give up on his dreams and his vision for what it could become and that gamble paid off handsomely for him.

In 1993, he opened his new retail shop at Tukdoji Putla, Nagpur of lottery tickets and started his retail counter. He made a fortune to overcome the obstruction coming in his way and paved the way for his next joint venture of TV cable in Nagpur, In 1996, he opened a new company by the name of ‘BCN Cable’ in partnership with his brothers in Central India to cater for cable TV connections which has revolutionized the Television sales in Nagpur.

Lao Tzu said “He who conquers others is strong; He who conquers himself is mighty”. Working hard on your dreams always pays off. In 1997, he got an opportunity of Lottery wholesale Agency for Vidarbha. His work ethics and positive attitude never failed him and he diversified his income as soon as he started. In 1998, he added one more venture in his business in the Media industry (NEWS) by the name of ‘BCN News Channel’, Nagpur. It was the city’s first of its kind News channel which covered local news of the city. Turning from a finger chip seller to one of the most renowned face in the whole city, his story is always an inspiration for others.

The best years of your life are the ones when you own up to your problems and take responsibility. You do not blame them on your mother, the ecology, or any unwanted occasion. You realize that you control your own destiny and you must work hard and it’s the only way. When nature starts to unfold its glory, you will get what you desired.              

Once again, a new feather was waiting for him to put on and he got an opportunity for Online Lottery sale in 2001. The new era begun with a new hope and a new area to explore. He has sought to cultivate a different approach to running a business. He says the ethos of his businesses is to build from the bottom up – taking into account the feedback from all staff, and not just top-down hierarchy.

When his businesses was going on in good direction and started paying off, he again started to multiply his business. In 2007, he started printing newspaper which was basically a Lottery based paper by the name of “Aap Ki Qismat”, where he got overwhelming response from the readers. He has very much contributed in Social activities like Dahihandi, Garbha and other Cultural Events for various seasons. His birthday is now celebrated by various organizations as Festival in Nagpur they arrange for Blood donation camps, Eye check-up camps, Health check-up camps at various place for social causes. He truly loves Mother Nature, and whenever he got a chance to relax from work, he would visit the forest and spend the quality time in nature.

That was the year which came for breakthrough in his life. In 2012, he expanded his wings again and went for an international launch. He opened a New Venture i.e. ‘Bharat Travel Point Pvt Ltd.’ and a brand new office at United Arab Emirates - i.e. Dubai, called as ‘Destination Management Company’, which takes care of the local tourist requirements for UAE. He started extending his offices across Maharashtra, like in Mumbai, Pune, Amravati and multiple branches in Nagpur at Mahalgi Nagar, Sitabuldi and Hanuman Nagar. He added multiple Taxi & Bus services as well. To improve customer services, they are operating an 24 Hours call centre to resolve any query and to help the customer when they needed, which is first of its kind in Central India. It is to provide the constant help whenever you need the most.

One more feather is in the way for him in this year as he launched his dream project of Bus fleet which will be operating from Nagpur to Pune and on many more routes to come in the future. With vision of launching more than 100 buses and multiple offices across India, his passion for work is growing more & more and to make his dreams into reality, he always works hard. He is now extending its wings into Hospitality industry as its first project has opened ‘BTP Inn’, a 15 rooms’ property at Chikhaldara, which is just 500 meters away from the Dream Project of Maharashtra government i.e. ‘Sky Walk’ which will be the world’s longest Sky walk that will boost the tourism in Chikhaldara. Other projects like Destination Wedding Management is his dream, to operate and cater to needs of customers which will be added in his list of companies soon

 

Pyare Khan

ऑटो से शुरू किया था सफर, आज सालाना टर्न ओवर ४०० करोड़
कोरोना संक्रमितों तक मुफ्त में पहुंचाई १ करोड़ ३५ लाख की ऑक्सीजन

वर्ष २००९ में डैनी बायल द्धारा निर्देशित फिल्म स्लमडॉग मिलिनयर आई थी, जिसमें झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लड़के की किस्मत बदलने की कहानी थी। यह रील लाइफ स्टोरी थी, मगर उसी दौरान रियल लाइफ में झुग्गी झोपड़ी में पैदा होने वाला शख्स खुद की कामयाबी की पटकथा लिख रहा था। आज वो ४०० करोड़ रुपए की कम्पनी के मालिक हैं..........नाम है प्यारे खान।

लाखों युवा सपने देखते है कोशिशें करते है मेहनत करते है पर मंजिल तक कुछ लोग ही पहुंच पाते है। सफलता के परिमाण या पैमाने उन्हीँ के आगे झुकते है जो सची लगन के साथ ऊपरवाले पर भी भरोसा रखते है । 

रेलवे स्टेशन पर संतरे बेचना शुरू किया 
प्यारे खान बताते हैं कि इनका जन्म झुग्गी झोपड़ी में हुआ। मां किराना की दुकान चलाती थी। पिता गांव-गांव जाकर कपड़े बेचते थे। समझने लगे तो घर की खराब आर्थिक की स्थिति को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर संतरे बेचना शुरू कर दिया। इस बीच प्यारे खान ने पढ़ाई भी जारी रखी, मगर दसवीं पास नहीं कर पाने के कारण स्कूल से मोह छूट गया। फिर मां के गहने बेचकर ११ हजार रुपए का डाउन पेमेंट दिया और ऑटो खरीदा। यह सिलसिला वर्ष २००१ तक चला। वर्ष २००१ के बाद लगा कि कुछ बड़ा करना चाहिए, मगर दिक्कत यह थी कि पैसे नहीं थे। रिश्तेदार से ५० हजार उधार मांगे तो वह घर के कागज रखवाना चाहता था।
बैंकों और संस्थानों ने इंकार कर दिया 
उन्होंने मामा की सहायता से ऑटो चलाना सीखा। १९९४ में एक निजी कंपनी की आर्थिक सहायता से ऑटो खरीदा। अतिरिक्त आय के लिए आर्केस्ट्रा कंपनी में की-बोर्ड भी बजाते थे। यहीं से खुद का व्यवसाय आरंभ करने की प्रेरणा मिली। ऑटो बेचकर सेकंडहैंड बस खरीदी। आगे बढ़ने की इच्छा से २००४ में ट्रांसपोर्ट क्षेत्र में हाथ आजमाने का इरादा किया। प्रतिस्पर्धा और झूठे प्रचार से कई बार उनके हौसलों को तोड़ने की कोशिश की गई लेकिन खान जिद पर डटे रहे। लोन पर ट्रक लेने के लिए कई बैंकों और वित्तीय संस्थाओं से संपर्क किया लेकिन अनुभवहीनता और गारंटी नहीं होने से ८ बैंकों और संस्थानों ने इंकार कर दिया। घर स्लम एरिया में होने के कारण कोई बैंक लोन नहीं दे रहा था। आखिर वर्ष २००४ में आईएनजी वैश्य बैंक से ११ लाख का लोन मिला। बैंक की क़िस्त के रूप में प्यारे खान को प्रतिमाह २२ ,००० रुपए का भुगतान करना होता था लेकिन वे ५० ,००० रुपए ६ माह तक भुगतान करते रहे। 
छह माह बाद ट्रक का एक्सीडेंट 
हालांकि यहां भी उनकी किस्मत ने पलटी खाई। ६ माह बाद ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया । ८० ,००० रुपए खर्च कर ट्रक को सड़क पर वापस लाए। उस दौर में खराब रास्तों के चलते ज्यादा रकम मिलने के बाद भी कोई ट्रक चालक नागपुर से संभलपुर जोड़ा माइन नहीं जाना चाहता था। प्यारे खान ने इस रास्ते पर चलने का जोखिम उठाया और आगे दो नए ट्रक खरीदे। इसके बाद खान सफलता की सीढ़ी चढ़ते गए। 
ट्रक को ठीक करवाकर फिर आए मैदान में 
ट्रक एक्सीडेंट के बाद प्यारे खान ने उसकी मरम्मत करवाई और फिर से उसे सड़क पर लेकर आए। बैंकों से आग्रह करके लोन की किश्त देरी से दी। कुछ समय बाद प्यारे खान का धंधा पटरी पर लौट आया। वर्ष २००७ में अश्मी रोड ट्रांसपोर्ट नाम से अपनी कम्पनी बनाई।
कार्यप्रणाली को मिली सराहना 

वर्ष २०१३ में भूटान के काम ने बदली किस्मत अब प्यारे खान की कम्पनी अश्मी रोड ट्रांसपोर्ट को काम मिलना शुरू हो गया।करीब एक साल पहले आयकर विभाग ने भी प्यारे जिया खान की कंपनी को १० ० प्रतिशत टीडीएस कटौती वाली कंपनी के रूप में मान्यता दी है। उनके हौसलों और नीतियों की कार्पोरेट घरानों ने भी सराहना की है। काम को हर हाल में बेहतरीन बनाने की उनकी जिद को देखते हुए उन्हें अवसर भी बड़े दिए गए। ७ सितंबर २०१६ को सीमावर्ती इलाके में भूटान पावर कार्पोरेशन का थर्मल पावर प्लांट बनाने का काम आरंभ हुआ था। तीस्ता नदी के किनारे पर डोकलाम सीमा से जुड़े रास्ते में बोडो आतंकियों के साथ ही पड़ोसी देशों की सेना की गोलियों का खतरा भी बना हुआ था। अंतरराष्ट्रीय सीमा से जुड़े हेरिटेज द्वार के समीप से निर्माणकार्य की सामग्री को ट्रकों में लेकर जाने की समस्या खड़ी हो  गई दिक्कत यह थी कि रास्ते में एक दरवाजा था, जो साढ़े १३ फीट ऊंचा था। जबकि ट्रक की ऊंचाई साढ़े १७ फीट हो रही थी। ऐसे में भारत के अधिकांश ट्रांसपोर्ट वालों ने वो काम लेने से मना कर दिया था।
सामान भूटान पहुंचाकर ही लिया दम
प्यारे खान ने उस काम को चैलेंज के रूप में लिया। खुद भूटान गए और वो दरवाजा देखा। फिर तय किया कि उनकी कम्पनी अश्मी रोड ट्रांसपोर्ट का ट्रक यह सामान लेकर भूटान जाएगा। प्यारे खान तरकीब लगाई और जब ट्रक उस दरवाजे के नीचे उतनी ही जमीन खोदी गई जितनी में ट्रक से आसानी से निकल सके।
प्यारे खान की कम्पनी में हो गए १७०० कर्मचारी 
भूटान वाला यह काम सफलतापूर्वक करने के बाद प्यारे खान की कम्पनी के मानों पंख लग गए। भूटान के साथ-साथ नेपाल और दुबई तक में प्यारे खान की कम्पनी के ट्रक ट्रांसपोर्ट का काम कर रहे हैं। कम्पनी में अब ४०० ट्रक हो चुके हैं। १७०० से ज्यादा कर्मचारी हैं। सालाना टर्न ओवर ४०० करोड़ तक पहुंच चुका है।कंपनी के ११ टोल भी पुरे भारत में है ,ट्रांसपोर्ट-क्षेत्र में काम करने वाली देश की तीन बड़ी कंपनियां जो ६५,००० टन सामग्री का परिवहन करती हैं, इनमें खान की कंपनी की भागीदारी ८० प्रतिशत है। सामान्य ट्रकों की खरीद के बाद साल २०१० में लंबी छलांग लगाने के संकल्प के साथ शहर में पहली बार ढाई करोड़ की कीमत वाला १६० चक्कों वाला वाल्वो ट्रक खरीदा। इस ट्रक में भारी वजन की मशीनरी की आवाजाही की जाती है। 

शिक्षा का हौसला, उम्र नहीं बाधा
इसके बाद खान ने नये व्यवसाय में हाथ आजमाने का निर्णय लिया। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनी का पेट्रोल पंप राष्ट्रीय महामार्ग पर शुरू करने का इरादा किया लेकिन लाइसेंस मिलने में शैक्षणिक योग्यता आड़े आ गई। रोटी-रोटी की जद्दोजहद में शिक्षा का समय ही नहीं मिल पाया था। दो बार असफलता हाथ लगी, आखिरकार तीसरे प्रयास में १० वीं उत्तीर्ण कर ली। इसके बाद, नोटबंदी की मंदी के बावजूद दिसंबर २०१६ में विहिरगांव परिसर में दो एकड़ में जिले का सबसे बड़ा पेट्रोल पंप आरंभ किया है
IIM में  हो  रहा अध्ययन
प्यारे खान के मैनेजमेंट-गुर को समझने का प्रयास अब अहमदाबाद स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान भी कर रहा है। उन्होंने जुलाई माह में खान को आमंत्रित कर चर्चा की। अंग्रेजी भाषा से होने वाली दिक्कतों के चलते IIM के शिक्षकों और विशेषज्ञों ने पूरा सत्र हिंदी में संचालित किया। उनकी कार्यप्रणाली पर भी अध्ययन किया जा रहा है। अगले सत्र में, दिसंबर में IIM ने प्यारे खान को दोबारा आमंत्रित किया ।

मल्टीमॉडल इनोवेशन
केईसी, जिंदल स्टील्स, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया, सांगवी क्रेन्स और टाटा स्टील्स समेत कई कार्पोरेट कंपनियों के साथ काम कर रहे हैं। टाटा स्टील्स द्वारा देश की विश्वसनीय ठेका एजेंसी में ३ वें स्थान पर उन्हें रखा गया है। रामझूला की केबल लाने के साथ ही एनटीपीसी मौदा के कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट भी खान की कंपनी ने पूरे किए हैं। जल्द ही जल-यातायात को भी व्यवसाय में शामिल करने की योजना बनाई जा रही है। हर रोज करीब ३००० किराए के ट्रकों से स्टील और पॉवर इंफ्रास्ट्रक्चर के सामान को देशभर के साथ ही विदेशों में भी लाने-ले-जाने का काम करते हैं। बुरे दिनों में सहायता करने वालों को प्यारे खान भूलते नहीं हैं। उन पर विश्वास जताने वाले बैंक मैनेजर भूषणसिंह का मुंबई में बैंक उपाध्यक्ष के रूप में स्थानांतरण हुआ तो उन्हें खान ने अपनी कंपनी में काम करने का ऑफर दिया। और भूषणसिंह ने उनके साथ जुड़ना मंजूर किया।
सफलता-सूत्र के चार बिंदुओं 
प्यारे खान का मानना है कि सामान्य तौर पर कच्चा माल ही ट्रक पर ले जाया जाता है लेकिन प्रगति के लिए मल्टीमॉडल इनोवेशन अपनाना जरूरी है। इस लिहाज से, कच्चे माल के साथ ही तैयार माल भी ट्रेन-ट्रांसपोर्ट में ले जाने का प्रयोग किया है। खान के पास कन्स्ट्रक्शन और स्टील इंड्रस्टी में रोजाना होने वाले दामों के उतार-चढ़ाव को पहचानने की कला है। उनका सफलता-सूत्र चार बिंदुओं से बनता है- इनोवेशन, साथियों और स्टाफ पर भरोसा, धैर्य और सकारात्मक नजरिया और चौथा, जोखिम का साहस। छोटी विफलताओं पर निराश होने की युवा-प्रवृत्ति पर खान कहते हैं, ‘इस सूत्र पर मेहनत और लगन से अमल किया जाना चाहिए और भीड़ से हटकर कुछ विशेष करने का ज़ज्बा होना चाहिए।’जरुरत के समय में जिस बैंक मैनेजर भूषण बैस ने प्यारे खान की मदद की, वह बैंक मैनेजर भी अब प्यारे खान की सफलता की इस कहानी में साथ है और वह मौजूदा वक्त में कंपनी के फाइनेंस हेड के तौर पर कंपनी के साथ जुड़े हुए हैं। 
यूएई के एक निवेशक बैंक इंपीरियल कैपिटल एलएलसी ने आशमी रोड ट्रांसपोर्ट को ८० करोड़ रुपए का लोन देने की पेशकश की है।प्यारे खान की कंपनी के ग्राहकों में वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड,रिलायंस इंडस्ट्रीज,केईसी इंटरनेशनल, जेएसडब्लू स्टील, टाटा और सेल जैसी फर्म के नाम शुमार हैं। खान को यंग ट्रांसपोर्ट एंटरप्रेन्योर का साल २०१८ का अवार्ड भी मिल चुका है। फिलहाल प्यारे खान की नजर आशमी रोड ट्रांसपोर्ट नागपुर शहर के नजदीक ७ करोड़ रुपए की लागत से बने कंपनी के नए कॉरपोरेट ऑफिस में काम कर रही हैं।
टेक्स चुकाना सामजिक कर्तव्य 
उसपर भी उनके कारोबार का हर व्यवहार बेंकिंग द्वारा किया जाने के साथ हर तरह से पारदर्शक है । टेक्स की चुकाना वे अपना सामजिक कर्तव्य समझते है और यही वजह है के जिस इलाके में कोई बेंक कर्ज नहीं देती थी जिसे ब्लेक लिस्ट स्लम माना जाता रहा है आज उसी इलाके में कई बेंक कर्ज देने तैयार खड़ी है । 
प्यारे खान ने 'ऑक्सिजन जकात' पर खर्च किए १ करोड़ ३५ लाख रुपये
कोरोना महामारी के दौर में प्यारे खान उम्मीद की किरण बनकर सामने आए हैं थे । संकट की घड़ी में उन्होंने १ करोड़ ३५ लाख रुपये खर्च कर ४०० मीट्रिक टन ऑक्सिजन अस्पतालों तक भेजी।नागपुर सहित अन्य जगहों पर अस्पतालों में ऑक्सिजन सिलिंडर्स की सप्लाई की । रायपुर, भिलाई, राउरकेला जैसी जगहों पर भी सप्लाई की । इसके आलावा AIIMS सहित अन्य अस्पतालों में ५० लाख रुपये की कीमत के ११६ ऑक्सिजन कॉन्सेंट्रेटर्स भी दान दिए ।

Vivek Naik

National President, ICI

Ramtek Gad Mandir

रामटेक गढ़ मंदिर

Bharat Travel Point

Going the Extra Mile for Real Smiles

The Inspiring Journey of BTP

Bharat Travel Point Pvt. Ltd is a multi-dimensional company in Central India. Founder of BTP Mr.Siraj Sheikh Started his journey at the age of 13 he was from a middle-class family, it didn’t stop him from winning the race. He had set his ambitions on something bigger. He dreamt big and made that happen. He established the ‘Bharat Travel Point Pvt. Ltd.’, ‘Bava Travels Point. Pvt. Ltd.’, ‘BCN Cable’, ‘Bharat Agency’, ‘Lotto World’, Waghobanagari Travel, Faizan Islamic Tours, BTP Inn-Chikhaldara, FLY HIGH Dubai, Faizan Media Services, Daily Newspaper, Dainik Nagpur Metro Samachar, BCN News Channel, and several more companies.


Bharat Travel Point

Bharat Travel Point offer king-sized adventures and king-sized fun! The essential of tours goes around boosting travellers to do great and live everything to its best. Eat, explore, party and live as much as you can. 

If you’re looking out for incredible travel experience and a chance to make memories that last a lifetime, Bharat Travel Point Pvt. Ltd. is for you. Bharat Travel Point specialized in providing escorted touring holidays for years Bharat Travel Point award-winning tour itineraries have been carefully crafted so you can take in a destination’s most iconic sights, its famous traditions, culture and cuisine while discovering the hidden treasures. 

Bharat Travel Point bundle so much into your vacation price, from flights, transfers, accommodations and even a manager for your world tour and short trips. Most of the journeys also include selections of meals, to provide you with the flavours of local cuisines and specialities of that particular place. You will get plenty of time to research on every tour, we offer liberty and elasticity. With our range of optional excursions and add-ons, that will give you a chance to stay longer.

For a hassle-free experience, Bharat Travel Point take care of everything, our first priority is your comfort, and if your holiday requires a visa, our special team will process your visa application. There are people available 24*7 for assistance. help is just a phone call away. Returning passengers are rewarded with loyalty Bonuses

What BTP do “Our Tours”: 

● Adventure Tour   Wildlife Tour  Medical Tour Eco-Tours ● Pilgrimage Tour ●  Eco Tour  Cultural Tour  Cruise Tour worldwide & locally   Incentive, Special Interest Groups.  Conferences & MICE  International Airline Reservations & Ticketing ● Heritage Tour ● Educational Tour  Enlightenment Journey in India Recreation Holiday in India  Special Interest Journey in India

What BTP  Provide:

Personalized assistance on arrival & departure.  All kinds of transfers- car to coach in any city of India.  Accommodation in hotels from budget-friendly to 7 Star, all over India.   Multilingual guide services  Air, train and bus tickets. Sightseeing in appropriate chauffeur driver cars to coaches.  Special cultural theme events if any like Tribal Dance 

Services

 Passport & Visa Services  Domestic & International Air ticketing  Domestic & International Tours   Rail & Bus Ticketing  Currency / Forex  Mice  Hotel Booking  Package Insurance


Waghobanagari 

BTP offers you simple unparalleled range of opportunities to let you comfortably visit the finest wildlife across India, we harness seamless arrange travel, and first-class guiding to provide a friendly and efficient service.  

Not only the best way of getting you where you need to be but also the optimum means of watching wildlife and looking after you while you are there. We only work with inhabitant operators and guides who can provide peerless wildlife view and harness the disparate elements of memorable accommodation, these experiences will enrich your knowledge. We believe that the sustainable development of wildlife tourism can play a major role in promoting conservation, generating long-term benefits for animals, the environment and communities alike.

Famous National Parks of India:    Jim Corbett National Park Kaziranga National park ● Ranthambore National Park ●  Kanha Tiger Reserve Bandhavgarh National Park Pench National Park Gir National Park Bandipur Tiger Reserve Periyar National park Sundarban National Park Nagarhole National Park Keoladeo National Park Manas National Park Tadobaandhari national Park Namdapha national park The great Himalayan national park Valley of flowers national park Dudhwa National Park Nanda Devi National Park ● Eravikulam National Park Similpai National Park Desert National Park Rajaji National park Panna National Park Silent Valley national park Balphakram National Park Orange National Park’ Indravati National Park ● Gorumara National Park Satpura Tiger Reserve   Dibru - Saikhowa National Park Bannerghatta Biological National Park Mahatma Gandhi national Marine National park 

Cont:532-A Hanuman, Ganesh Nagar Rd, Tukdoji Chowk, Nagpur, Maharashtra 440009  Call (Toll-Free):  18002090999  

 


 Faizan Islamic Tours 

Faizan Islamic Tours is a one-stop-shop of Islamic interest and historical significance. FIT is one of the top leading tour operators in central India & is known as experts in the field of Domestic as well as International tours. The company has transported many satisfied tourist groups around the year as well as customized tours.

With both domestic and international packages, The company also provide services like Air-tickets, visa, travel insurance, foreign exchange and are known as one key for all tourist. The company encourages Muslims to travel around the world and learn more about the culture and diverse regions while adoring the beauty of Allah’s creation with Muslim communities across the globe.

 Faizan Islamic Tours is one of the leading Islamic Travel Hub in India which provides religious package tours of Hajj/Umrah/Ziarat. We have experience of 25 years of in tourism business. Now we are designing Hajj/Umrah/Zyarat tours according to the Zaharins, Faizan Islamic Tours make packages according to the Zaherins budget & likings.  Call: +919552553786  +919730005662

Faizan Islamic tours: 5, Gulmohar S Ridge Rd, Ashirwad Nagar, Nagpur, Maharashtra 440034

  


BAVA TRAVELS POINT PVT. LTD.

Bava Travels Point Pvt Ltd. performs as a mediator of the travel industry in central India by providing one-stop/end-to-end solutions for your every travel & comfort need. They are one of the pioneers along the Indore route who have served to more than a million passengers since the establishment. Regulated services, route connectivity with passenger comfort and the cost has developed the way for becoming cardinal in passenger community

BTP buses will give you the best travel experience with value-added amenities is the first choice of Individual now. BTP buses are growing now and fleets are regularly adding for more routes to serve the needs of clients.

Services ● Gps tracking systems in every bus  Water and snacks are made available in every ride.  Priority-based seat bookings for female travellers and couples also available.  Maintaining proper and sophisticated hygiene for a healthy journey.  Fully air-conditioned coaches for a comfortable and pleasant journey.  Individual television screens for on-route entertainment.  High-speed Wi-Fi for all passengers.  Internal CCTV surveillance for Monitoring.  Two Experienced drivers in each ride for a smooth, uninterrupted journey   First Aid kits in case of emergencies.  Easy access emergency exits.  Call:   Helpline  : 18002090999 : Booking & Service Issue  07126663779 : Payment & cancellation Issue   +916366448440,   +918048893301  

   


                                                      BTP Inn - Chikhaldara

 The BTP inn is situated at 3898ft. Above the sea level on an upper plateau with dense trees, so you can experience the magic of true nature there, with landscape and valley, where you can feel the nature& beauty of the mountains with different variety of flora.

With a large quantity of natural scenery, exciting wildlife, breathtaking waterfalls and a calm lake, the beauty of chikhaldara is overwhelming and tremendously beautiful. A place where nature unfolds its eternal appearance.  The climate is mostly breezy and that walking on the clouds often feels real. The only hill station in Vidarbha that has many things that are yet to be explored. 

BTP inn, with 15 rooms, restaurant & in-room-dining which will make your stay great, make yourself feel home, in the comfortable elegance of our accommodation offering an unmatched choice for guests in the area. 

Services & Facilities 15 AC rooms Digital TV Connections Wi-Fi Facility All Day Dining   Meeting Hall – 20 PAX On request iron & iron Board Ticketing Railway buses Taxi Service available across Maharashtra Adventure sports & Recreational Facility Doctor available in a single Call

Address: Hurricane Point Road, behind Forest Garden, Chikhaldara, Maharashtra 444807

Call  +919112223442

   


 

FLY HIGH

Dubai, a unique landscape, beholden in equal parts to its ancient heritage, and to the innovations of the modern-day. It’s the home to giants, a city where visitors can browse through the world’s biggest shopping malls, climb the world’s tallest skyscraper and find the largest man-made island in existence. Dubai is said to be the birthplace of wonders and creations that have never been seen before and experiences that are simply unbelievable and does not exist anywhere else in the world

The question isn’t whether to visit Dubai or not, but how to fit in everything, that it has something memorable to offer you on your holiday, Whenever you choose to explore Dubai, “Fly High Tourism” is there, to sort your travel-related concern, while you enjoy & sit back, be it like Hotel Booking, Air Ticketing, or if you are a corporate Traveller looking out for solution, to work on MICE, we are here to give you unmatched experience.

Services Hotel Booking Car Rental Services Helicopter Services Seaplane rental Service Apartments Yacht Rental Air ticketing  MICE

Call +9178880667786


FAIZAN MEDIA SERVICES

Faizan Media Services is a leading multiplatform media company with interest in publishing, broadcast, the digital, entertainment community and sports verticals. Faizan Media Services entered in TV space in 1996 on channel number 746 on IN Cable network. We have our presence in News Channels as BCN News Channel, which is Nagpur city’s first news channel that covers the local news of the city with ground-level reporting, where you’ll receive all the current affairs.This channel is viewed by around 20 to 25 Lacs people in Vidarbha. Keeping in mind the change in the digital landscape, Faizan Media Services makes it's content available for its readers through its multilingual News portal and Mobile app i.e INBCN.

          

Daily Newspaper, Dainik Nagpur Metro Samachar has been recently released to give reader thorough information on different subjects covered all over by us. Wherein we regularly cover the story of the Day from different sources like National, State, District, Local, Educational, Sports Religion & Business reports making our news base strong. We also work to feature the problems faced by people in communities and bring it to the attention of the concerned authorities for necessary action taken. With a vision to launch this across Maharashtra our team is working hard to reach the diverse reader and what they look for in a Newspaper. In a very short period of time, we have reached the viewership of around 50,000 readers.   

Our marketing team organizes Annual Function, to give a break to employees and a chance for them to showcase their talent. Activities like Dance Hi Dance, Fashion Show, Singing and many more activities. Employees also receive prizes from the Guest Celebrity that can be a Youth-icon or a political personality.  

Now we are coming up with solutions for Digital Hoardings, Nagpur cities biggest digital hoarding, which will give solution to Corporate companies and local users to showcase their product or company promotions, to the client directly through our services, we will soon cover the whole city with our digital hoarding to fulfil the needs of companies.

Call +919730005662


Management


Mr.Siraj Sheikh

(Chairman)

Mr.Siraj Sheikh established the foundation of one of the biggest companies in Central India, ‘Bharat Travel Point Pvt. Ltd.’, ‘Bava Travels Point. Pvt. Ltd.’, ‘BCN Cable’, ‘Bharat Agency’, ‘Lotto World’ and several more companies. If there’s one thing you can say about Siraj Sheikh, it’s that he doesn’t back down. Mr.Siraj Sheikh was born in 1973 at Nagpur, as the fourth child to Ramzan Sheikh

Mr.FaizanSheikh

(Managing Director)

Entrepreneurship is the constant hunger for making things better and the idea that you are never satisfied with how things are, is the mind of the young entrepreneur, Mr.FaizanSiraj Sheikh. At the age of 22, he had a wide range of portfolio to offer. Having ample knowledge in the Tourism Industry and is utilizing to run the business, he has Graduated in Bachelor of Business Administration.  He considers his father as the ideal person he always follows


Head Office:  532-A Hanuman Nagar Main Road, Near Tukdoji Square, Nagpur.  Toll-Free no:  18002090999

Branches:

DUBAI +971524615754

AMRAVATI +919730005646

MAHALGI NAGAR +918308378686

BULDI +919561067882

Dr. Ashish Satav

मेलघाट ( जिला अमरावती ) के गहन वन में ३ लाख से अधिक आदिवासियों के लिए चिकित्सा,शिक्षा,कुपोषण,नशा मुक्ति के लिए अपना सर्वस्व अर्पण कर चुके डॉ.आशीष सातव व डॉ.कविता सातव के जीवन के संघर्ष एवं उत्थान की गाथा ने विदर्भ को गौरवान्वित किया है.

डॉ.आशीष सातव कि उत्कृष्ट उपलब्धियां,सादगी पूर्ण जीवन व प्रेरणादायी कार्यशैली युवा वर्ग के लिए अनुकरणीय है.राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति अर्जित कर चुके,मधुरभाषी डॉ.आशीष सातव के जीवन का धर्म ,कर्म और उद्देश्य मात्र और मात्र आदिवासियों का उत्थान है.

डॉ.आशीष सातव द्वारा आदिवासी के उत्थान हेतु रोपित " महान’ ट्रस्ट " का पौधा आज विशाल वट वृक्ष का रुप ले चुका है . 

११ वर्ष की उम्र में ही यह तय कर लिया बापू का मार्ग 

विदर्भ के वर्धा में २८ अगस्त १९७१ को जन्मे डॉ.आशीष सातव के पिता श्री प्रतिष्ठित व्यवसायी है .आशीष सातव ने ११ वर्ष की उम्र में ७वी क्लास में थे तब गांधीजी की एक बुक "सत्य के प्रयोग" पढ़ी जिसमे लिखा था की सच्चा भारत गांव में बसता है तभी ही यह तय कर लिया था कि उन्हें बापू के कहे मार्ग पर चलते हुए देहात की जनता की सेवा करने जाना है. उनके पाठ्यपुस्तक में महात्मा गांधी पर जो पाठ पढ़ाया गया था उसमें बापू की इस आशय की अपील पर उन्होंने तभी से चलने की मानसिक तैयारी कर ली थी. डॉ आशीष सातव पर उनके नानाजी वसंतराव बोमबटकर प्रभाव था .नाना बोमबटकरजी महात्मा गाँधी, विनोबा भावे व जयप्रकाश नारायण के साथ काफी नजदीकी से जुड़े हुए थे और इस तरह महात्मा गांधी और संत विनोबा भावे जैसे महान विचारकों के विचारों से आशीष ने अपनी चेतना को समृद्ध किया. सातवीं कक्षा में पढ़ते समय ही उनके मन में यह विचार घर कर गया कि युवकों को ग्रामीण इलाकों में जाकर जनता की सेवा करनी चाहिए.

आदिवासियों के बीच बसने का किया फैसला .

गांधीजी के इसी दिशा निर्देश को अपने जीवन का ध्येय बनाकर उन्होंने मेडिकल मैं अपनी शिक्षा जारी रखने का व्रत लिया और इस तरह १९८८ और १९९७ के बीच नागपुर मेडिकल कॉलेज में शिक्षा ग्रहण करते हुए एम बी बी एस व डॉक्टर ऑफ मेडिसिन ( एम डी) की डिग्री हासिल की. इस बीच वे विदर्भ के आदिवासी बहुल देहाती इलाकों में दौरा भी करते रहे और डॉ प्रकाश आमटे और अभय बंग से प्रेरणा ग्रहण करते हुए विदर्भ के ही देहाती इलाकों में काम करने का संकल्प लिया.पढ़ाई पूरी करते करते उन्हें इस बात का इल्म हुआ कि देहातों से भी ज्यादा बदतर स्थितियां आदिवासी इलाकों में हैं जहां पचासों मील दूर तक कोई स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं है और इन इलाकों में इससे भी बढ़कर अंधविश्वास और कुपोषण का राज्य हर वर्ष सैकड़ों और हजारों बच्चों, महिलाओं और पुरुषों तक की इहलीला समाप्त कर रहा है.डॉक्टर सातव ने अमरावती जिले के धारणी तहसील में जाकर कोरकू आदिवासियों के बीच बसने का फैसला किया.   

१९९८ में झोपड़ी में शुरू किया चिकित्सा केंद्र 
महाराष्ट्र के अमरावती जिले के उत्तरी छोर पर, मध्य प्रदेश की सीमा पर, दक्षिण-पश्चिमी सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला में मेलघाट स्थित है.मेलघाट ४००० वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है.यह नागपुर से २२५ किमी पश्चिम में है.मेलघाट क्षेत्र को १९७४ में एक बाघ आरक्षित घोषित किया गया था.यहाँ के निवासी मुख्य रूप से आदिवासी हैं,जिसमे कोरकू जनजाति (८० फीसदी) है .कोरकू जनजाति घास और लकड़ी से बनी झोपड़ियों के छोटे समूहों में रहती है. ९० % से अधिक आदिवासी किसान या मजदूर हैं और गरीबी रेखा से नीचे, बहुत कठिन जीवन जी रहे हैं,५० % से अधिक निरक्षर हैं .इनकी आबादी २०११ की जनगणना अनुसार मध्य प्रदेश में ७३० ,८४७ महाराष्ट्र में २६४ ,४९२ है यह क्षेत्र बहुत अधिक शिशु मृत्यु दर और कुपोषण के साथ देश में सबसे पिछड़े क्षेत्र में से एक है. मेलघाट अत्यधिक गरीबी, अशिक्षा, उचित स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी के लिए जाना जाता है हर १००० में ७० बच्चों की मृत्यु जन्म के साथ ही हो जाती है जिसका मूल कारण माता का कुपोषण है . ६७ % बच्चे कुपोषण का शिकार है यहाँ आसपास कोई अस्पताल नहीं था और १५० किमी दूर क्रिटिकल केयर था.डॉ.आशीष सातव ने १९९८ में एक छोटी झोपड़ी में अपना चिकित्सा केंद्र धारणी-मेलघाट में शुरू किया .

 

डॉ कविता बनीं अभियान की सहभागी 
महात्मा गाँधी आदिवासी अस्पताल धारणी मेलघाट जो एक झोपड़ी में शुरू किया था जहां साधन, सुविधा ,भोजन की तो समस्या थी ही साथ ही आदिवासियों के अंधविश्वास ,भाषा के चलते उन्हें चिकित्सा के लिए सहमत करना अति कठिन था उसी दौरान अमरावती की डॉ कविता का वैवाहिक रिश्ता आया.डॉ.आशीष सातव ने उन्हें अपने पैतृक गांव वर्धा ना बुला कर धारणी मेलघाट बुलाया एक झोपड़ी में स्थित अस्पताल / घर को बता कर अपने संकल्प और संघर्ष से अवगत कराया जो डॉ कविता ने सहर्ष स्वीकारा और ३० नवम्बर १९९८ को डॉ.आशीष व डॉ कविता परिणय सूत्र में बंधे .डॉ .कविता (नेत्र रोग विशेषज्ञ-अप्थाल्मालॉजिस्ट ) हैं.दोनों ने अपने परिवार से आग्रह किया की वे सादगीपूर्ण तरीके से कोर्ट मैरिज करना चाहते है और इस राशि से अस्पताल बनाना चाहते है .और त्याग के धरातल पर अस्पताल निर्माण शुरू हुआ.

डॉ.आशीष सातव एक मार्मिक संस्मरण बताते हैं कि - डॉ कविता आंखों की सर्जरी यानी शल्य चिकित्सा करती थी लेकिन उन्हें कई दिनों तक उस बियाबान जंगल के आदिवासियों से कोई आंख का ऑपरेशन कराने वाला नहीं मिला.उन्होंने आसपास के गांव का दौरा करने का फैसला किया और वहां एक जटिल जचकी की समस्या सामने आई चूँकि डॉ कविता आंखों की सर्जन थी और उनके पास बच्चे की डिलीवरी हेतु आवश्यक इंस्ट्रूमेंट भी नहीं थे ,पर बच्चे और माँ दोनों की जान तो बचाना था उन्होंने आँखों के ऑपरेशन के इंस्ट्रूमेंट का उपयोग कर बच्चे की डिलीवरी संपन्न की पर दुर्भाग्य से उस माता को कुपोषण के कारण माँ का दूध ही न था . डॉ कविता जो खुद अपने नन्हे बालक को दूध पिला रही थी, ने अपना दूध उस आदिवासी बच्चे की जान बचाने के लिए प्रस्तुत किया और इस तरह उस नवजात शिशु की जान भी बचाई. 

अकेले चले और कारवां बन गया 
डॉ.आशीष सातव उनकी पत्नी डॉक्टर कविता ने मिलकर जो मेहनत की उस से सबसे कठिन मामलों में कुछ व्यक्तियों का इलाज तो हो रहा था और पूरे इलाके से कुपोषण दूर करना फिर भी संभव नहीं था. इसलिए उन्होंने २० अल्प शिक्षित आदिवासी पुरुषों और महिलाओं को सामान्य बीमारियों, यानी मलेरिया, निमोनिया, उदर के विकारों का इलाज करने का प्रशिक्षण दिया. इन २० स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की मदद से देखते ही देखते करीब ६० ,००० स्वास्थ्य संबंधित मामलों का इलाज करना संभव हुआ और उस इलाके में बसे १७ गांवों में कुपोषण का स्तर ६४ % तक कम हो गया.इसी के साथ उन्होंने एक और बात पर गौर किया.उन्होंने पाया कि कोरकू आदिवासियों में पौष्टिक आहार का नितांत अभाव था. वहां केवल धान की खेती होती थी. इस समस्या से दो-चार होने के लिए उन्होंने अपने अस्पताल परिसर में १ एकड़ की जगह में साग सब्जियां उगाने की शुरुआत की और आने वाले आदिवासी रोगियों को इलाज के समय इन साग सब्जियों से भोजन करवाया जाने लगा. इससे प्रेरित होकर आसपास के कुछ गांवों में साग सब्जियों का उत्पादन घरेलू बाग बगीचों में करने की योजना बनी और महान ट्रस्ट के प्रयासों से वर्तमान में करीब ५००० परिवारों को साग सब्जियां उगाने के लिए समझाने में वे सफल हुए और इन आदिवासियों के रसोई के आसपास बनाए गए इन बगीचों में पिछले साल कुल ४८००० किलोग्राम साग सब्जियों का उत्पादन हुआ और इससे कुपोषण की स्थिति में बहुत बड़ा अंतर भी नजर आने लगा. यह इलाका अब कुपोषण मुक्त होने की राह पर सुनिश्चित कदमों के साथ आगे बढ़ रहा है.

महान ट्रस्ट 
१९९८में डॉ.आशीष सातव ने महान ट्रस्ट की स्थापना की ताकि मेलघाट के आदिवासियों को कुपोषण व नशे से मुक्त कर बेहतर चिकित्सा सुविधा व शिक्षा दी जा सके.महान ट्रस्ट का एक मात्र लक्ष्य मेलघाट के अंतिम आदिवासी को पूरे समर्पण के साथ सेवा दें.शुरुआती दौर में कोई आर्थिक सहयता किसी से भी नहीं मिली मात्र अपनी निजी बचत से उन्होंने कार्य प्रारम्भ किया .आज गोद लिए गए गांवों में कुपोषण और मृत्यु के कारण ६३ % से अधिक की कमी आई है ,आदिवासी के जीवन में महत्वपूर्ण प्रभाव लाने वाले विभिन्न परियोजनाओं के माध्यम से ५ लाख से अधिक लोगों को लाभ मिला है .साथ ही सरकार की विहीन योजनाओ में महान ट्रस्ट के प्रयसों से अनेक नीतिगत बदलाव भी हुए हैं.
महान  प्रोजेक्ट्स 

  • अस्पताल और क्रिटिकल केयर यूनिट- इलाज के लिए गंभीर रोगियों, प्रमुख सर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी ९३ ,४०७ से अधिक रोगियों का इलाज किया.
  • स्थानीय आदिवासी महिलाओं को डॉक्टरों के रूप में प्रशिक्षित किया जाता है जिससे १ ,३४,००० मरीजों का इलाज किया गया.
  • काउंसलर प्रोग्राम- सरकारी अस्पताल चिकित्सा सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए आदिवासियों को प्रशिक्षण 
  • ब्लाइंडनेस कंट्रोल प्रोग्राम- आई कैरीफ्रैक्टिव एरर, मोतियाबिंद सर्जरी, ग्लूकोमा आदि पर नियंत्रण 
  • स्पेशलिटी कैंप शिविर का आयोजन जिसमे बाल चिकित्सा, स्त्री रोग, दंत, ईएनटी के २०,८४५ मरीजों का इलाज किया गया. 
  • 'UMANG'-प्रोग्राम के तहत प्रचलित व्यसन से योग, ध्यान के माध्यम से मुक्ति दिलाना ताकि जीवनशैली में बदलाव आ सके और मृत्यु दर को कम किया जा सके. 
  • किचन गार्डन और पोषण फार्म लगाने के लिए से आदिवासियों को प्रोत्साहित करना ताकि कुपोषण का दीर्घकालिक समाधान हो सके अब तक ७५०० किचन गार्डन और पोषण फार्म स्थापित हो चुके है . 
  • सामाजिक-आर्थिक-के जीवन स्तर में सुधार के लिए विभिन्न गतिविधियों द्वारा ग्रामसभा का निर्माण. 

महान  इम्पैक्ट 

  • ५ से कम उम्र के बच्चों की मृत्यु दर में महत्वपूर्ण कमी करीब ६८ % 
  • २५०० से अधिक गंभीर रूप से कुपोषित बच्चे का इलाज किया और जीवन रक्षण
  • मातृ मृत्यु दर में ५० % की कमी
  • १६ से ६० वर्ष आयु वर्ग की मृत्यु दर में कमी  ४९ .४ %
  • ३००० से अधिक गंभीर रोगियों का इलाज (हार्ट अटैक, ब्रेन हेमरेज, सेरेब्रल मलेरिया, सांप काटने, आदि) और जीवन रक्षण 
  • १०२० से अधिक की प्लास्टिक सर्जरी 
  • ४ लाख मरीजों को काउंसलर द्वारा लाभान्वित किया गया
  • २१ ,३०० रोगियों की नेत्र चिकित्सा व १८०२ का ऑपरेशन
  • २०० अति नशा रोगियों को पूर्णतः नशामुक्ति 
  • विभिन्न दुर्घटना में अति गंभीर रूप से घायल ३० लोगों की जान बचाई

सहयोगी

डॉ.आशीष सातव ने बतया कि महान ट्रस्ट की गतिविधियों में सहयोगी संस्था - बिल एन्ड मेलिंडा  गेट्स  फाउंडेशन USA ,पॉल हमलीन फाउंडेशन UK ,मस्टेक फाउंडेशन मुंबई व विशेष सहयोगी -रमेश भाई कचोलिया ,निमेशभाई शाह ,प्रकाश आप्टे हैं .चिकित्सा सेवा में -डॉ दिलीप गहाणकारी (ऑस्ट्रेलिया ),डॉ शैलेश निश्ड,डॉ परीक्षित,डॉ विजय चांडक ,डॉ मृदुला बापट ,डॉ नितिन वोरखडे ,डॉ अभिषेक वैध,डॉ गोपाल गुर्जर ,डॉ आनंद पाठक ,डॉ संजय देवतले,डॉ निखिल नागपुरकर ,डॉ अजय कुलकर्णी ,डॉ अमोल ,डॉ आरती ,डॉ अभय केलकर . डॉ कोरडे का सहयोग मिलता रहता है .   

१० करोड़ आदिवासियों के उत्थान का भावी लक्ष्य .   

पुरे राष्ट्र में करीब १० करोड़ आदिवासी अभी भी चिकित्सा अभाव व कुपोषण के शिकार है हम "महान ट्रस्ट " के माध्यम से एक- एक कर हर आदिवासी क्षेत्र में मेलघाट मॉडल को क्रियान्वित करना चाहते है ताकि बापू के स्व्प्न को साकार कर सके .इसके लिए हमें शासन ,स्वयंसेवी संस्थाओ एवं दानदाताओ के सहयोग की अपेक्षा है 


संपर्क  Mahatma Gandhi Tribal Hospital, 
Karmagram, Utavali, Tah. : Dharni Dist : Amaravati State : Maharashtra . India - 444 702


How to reach-  Nearest Airport-Nagpur, Indore: Nearby Rail Stations- Badnera, Amravati, Nagpur,

Distance by Road Nagpur-300 Km  Indore -200Km  ,Amravati/Badnera-150 Km


मेलघाट क्षेत्र में अधिक से अधिक आदिवासियों तक पहुंचने के लिए आपकी  एक छोटी सी मदद भी मेलघाट के वंचित बच्चों और वयस्कों की नियति को बदल सकती है

Donate Now

Jain Tirth Bhadravati

स्वप्नदेव केशरिया पार्श्वनाथ

Dr Dilip Arjune

डॉ.दिलीप अर्जुने

Ganesh Tekdi Mandir

टेकड़ी श्री गणेश की स्वयंभू प्रतिमा का १२ वी सदी से इतिहास उपलब्ध है परन्तु मूलतः यह कितनी प्राचीन है यह ज्ञात नहीं .स्वयंभू गणेश के रूप में प्रसिद्ध सीताबर्डी स्थित श्री गणेश टेकड़ी मंदिर को राष्ट्र में विशेष दर्जा प्राप्त है.यहां जो प्रतिमा है, शायद ही संसार में कही और होगी.प्रथम पूज्य की यह दुर्लभ प्रतिमा पीपल के पेड़ की जड़ से निकली है पीपल के पेड़ के रूप में भगवान विष्णु भी विराजमान हैं. टेकड़ी में भगवान गणेश के साथ-साथ भगवान विष्णु की भी पूजा हो जाती है.इस तरह यहां आने वाले श्रद्धालुओं को प्रथम पूज्य की आराधना के साथ भगवान विष्णु का भी आशीर्वाद मिल जाता है.मान्यता है कि भगवान गणेश और भगवान विष्णु की एक साथ पूजा करने से शनि के सारे कष्ट भी दूर हो जाते हैं.यही वजह है कि चारों पहर यहां भक्तों की भारी भीड़ लगी रहती है.

पुरातन संस्कृति
विदर्भ की संस्कृति महाभारत कालीन संस्कृति है .इसमें नागपुर की ताम्रशाय संस्कृति प्रमुख है .नयाकुण्ड, माहुरझरी , पवनार, टाकलघाट, कोंडयपुर, यहां उत्खनन से प्राचीन संस्कृति के अनेक साक्ष्य प्रकाशिक हुए .नागपुर में नाग संस्कृति हुआ करती थी .नागवंशी राजाओ का सम्बन्ध सातवाहन व वाकाटक वंशियो से था .विदर्भ में पद्मावती नवनाग वंश का शासन था ,तेरह नाग राजा यहां अवतरित हुए वृषनाग ,वृषभनाग, स्कंदनाग, वसुनाग, बृहस्पतिनाग, व्याघ्रनाग, विभनाग,भवनाग, प्रभाकरनाग,देवनग,और गणपति नाग वीरसेन व भारशिव नाग के अनेक सिक्के उत्खनन से प्राप्त हुए में पद्मावती नाग के आखरी नागराज गणपति थे इनको गणपति, गजेंद्र गणपति, गणवेद नाम से भी जाना जाता है .गणपति नाग जो पश्चिम मालवा के स्वामी थे वे श्री गणेश भक्त थे ऐसा उल्लेख शास्त्र में मिलता है .ऐसे तत्थ्य भी मिलते है कि इन्होने ही श्रीगणेश टेकड़ी पर गणेशपीठ की स्थापना की होगी .

गणेश पुराण, मुदगल पुराण व गणेश स्तुति स्तोत्र में श्री गणेश को परब्रह्म स्वरुप माना है.संत ज्ञानेश्वर महराज ने ज्ञानेश्वरी ग्रन्थ में श्री गणेश को ओमकार स्वरूप में प्रतिपादित किया है

मंदिर का इतिहास 
नागपुर का प्राचीन इतिहास बहुत विस्तृत है ,किवदंतियो में यह हजारो वर्ष प्राचीन है.दंडक राजा की कर्मभूमि विदर्भ को 'दंडकारण्य' के नाम से जाना जाता है. इतिहास और प्राचीन शिलालेखों का अध्ययन करने के बाद, विदर्भ में वाकाटक साम्राज्य के समय से श्री गणेश की पूजा का प्रमाण भी मिलता है.पहले वाकाटक और बाद में यादव काल में मंदिर का जीर्णोद्धार हुआ था .१२वी सदी में हेमाद्रि पंडित ने मंदिर का जीर्णोद्धार कराया ऐसे भी प्रमाण मिलते है .श्री गणेश अत्यंत प्राचीन होने के अनेक साक्ष्य हैं.  
नागपुर में १२ मुख्य स्थान थे. जिन्हें १२ टोली भी कहा जाता था .इनमे सीताबर्डी ,धंतोली और तेलंगखेड़ी का मुख्य उल्लेख है .यादवो (गवलियो) का राज सीताबर्डी में हुआ करता था. सीताबर्डी के तुलोजी नाम के गवली राजा का उल्लेख इतिहास में दर्ज है. उस समय सीताबर्डी की यह टोली सर्वाधिक सम्पन थी. गवली राजा के अतिरिक्त गोसाव्या का भी राज्य शासन उस समय सर्वाधिक सम्पन्न था .
सीताबर्डी नाम भी ऐतिहासिक है यहां शीतला प्रसाद व बद्री प्रसाद यह दो भाई बंधू पराक्रमी धर्मनिष्ठा व्यक्ति थे उनकी प्रसिद्धि भी हुआ करती थी .इन दोनों नाम से मिश्रित नाम बनाकर "सीताबर्डी" नाम पड़ा .गवलियो के साथ यहां गोसाव्या की वसाहत थी .उनके राम और हनुमान मंदिर भी यहां प्रसिद्ध है.
उस समय टेकड़ी पर चरवाहे गाय चराने जाते थे .टेकड़ी के ऊपरी भाग में शिवालय मंदिर भी हुआ करता था जो आज भी है .वही टेकड़ी के निचले भाग में गणेश मंदिर था एक मुख्य गणेश मंदिर और बाजु में दूसरा गणेश मंदिर था जिसे फौजी गणपति मंदिर के नाम से मान्यता थी. 
बाद में १२वी सदी में यादवो का राज्य रहा तदुपरांत गोंड राजा ने नागपुर को अपनी राजधानी बनाया १८वी सदी तक मुस्लिम राज्य रहा मंदिर का दुर्लक्ष स्वाभाविक था कालन्तर में मंदिर टूट गया और मूर्ति जमीन में दब गई .१८१७ में टेकड़ी की लड़ाई में पेशवा व भोंसले के गणेशभक्त होने का भी उल्लेख मिलता है .तदुपरांत रघुजी भोसले के कार्यकाल के दौरान, नागपुर को राजधानी का दर्जा मिला. भोसले ने वर्तमान गांधीनगर झील, जुम्मा झील के पास एक महल का निर्माण १८वी सदी में शुरू किया. सीताबर्डी में पहाड़ी की खुदाई से इसके लिए आवश्यक काले बेसाल्ट पत्थर को प्राप्त करना शुरू हुआ. १८६६ में रेल्वे स्टेशन से सुभाष पुतला के रास्तो की खुदाई के समय गणपतिजी की सिंदूर लगी प्रतिमा प्राप्त हुई यह तथ्य भी मिलते है और उस समय भीमराव कुलकर्णी व शंकरराव जोशी पुजारी यहा के थे .
टेकड़ी मंदिर लगभग २७५ वर्ष पुरातन मंदिर बताया जाता है .ज्ञात जानकारी अनुसार शुरुआत में यह मंदिर टिन के शेड और एक छोटे से मंच के साथ साधारण मंदिर हुआ करता था .यह टिन शेड जयनारायण बाबूलाल ने बनवाये जिससे प्रतिमा सुरक्षित रखी गयी बाद में पास ही के आर्मी कैंप द्वारा १९६५ में आसपास की भूमि का अधिग्रहण किया गया था और वर्ष १९७० में इसका प्रथम नवीनीकरण हुआ और १९७८ में यह आर्मी के अधिग्रहण से हट कर सार्वजानिक हुई और पुनः मंदिर का नवीनीकरण १९७८ में फिर से प्रारंभ हुआ जो की वर्ष १९८४ में पूर्ण हुआ .

 

शिलालेख
कल्याणी चालुक्य नाम का सीताबर्डी टेकड़ी का शिलालेख नागपुर के अजायब बंगले में स्थित है. यह शिलालेख चालुक्य सम्राट व छठे विक्रमादित्य त्रिभुवनमल्ल के मांडलिक महा सामंत की आज्ञा से वासुदेव दण्डक नायक ने इ. सन. १०८७ में बनाया और इसमें गणेशा धर्मपीठ का उल्लेख है जो टेकड़ी गणेश की महत्ता को इंगित करता है. एक अन्य कीर्ति स्तम्भ शिलालेख में श्री गणेश की प्रतिमा का भी उल्लेख है यह प्रतिमा के अति प्राचीन होने की पुष्टि करते है.

केंद्र व राज्य सरकार द्वारा धार्मिक,सांस्कृतिक पर्यटन स्थल सूची में शामिल तीर्थ क्षेत्र 
श्री गणेश जी की प्राचीन स्वयंभू प्रतिमा नागपुर के मध्य स्थल में मुख्य रेलवे स्टेशन के पास टेकड़ी किला परिसर में स्थापित है. मंदिर में एक बड़ा हॉल है जिसके बीच में पीपल का विशाल पेड़ है और उसके नीचे गणपति की मूर्ति है. चारों ओर रेलिंग है. मुख्य गणेश जी की प्रतिमा लगभग पांच फीट चौड़ी और तीन फीट लम्बी है .मंदिर का मुख्य द्वार पूर्व की ओर है व मूर्ति का मुख उत्तर की ओर है. इस गणेश टेकड़ी में वर्ष के १२ महीने के त्योहारों और संकष्टी चतुर्थी दस दिवसीय गणेशोत्सव पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुगण दर्शनार्थ उपस्थित होते है .श्री गणेशजी के अतरिक्त परिसर में शिवालय, महालक्ष्मीजी, कालभैरव, राम, लक्ष्मण, जानकी, हनुमानजी, श्री राधाकृष्ण, मंदिर भी यहां स्थित हैं .विशेषकर अंगारक चतुर्थी, तिल चतुर्थी पर बड़ी संख्या में महिलाएं अपने परिवार की सुख- समृद्धि के लिए दर्शनार्थ आती हैं .बालक जन्म के समय बालको के साथ माथा टेकने भी बड़ी संख्या में लोग यहाँ आते हैं इसके अलावा शुभ कार्यो में जन्मदिन, नववर्ष, नए दुपहिया व चारपहिया वाहनों की पूजा हेतु और दीपावली, दशहरा, होली जैसे पर्व पर भी श्रद्धालुओं का यहां ताँता लगा रहता है.यहां संकष्टी चतुर्थी के दिन पौष माह में हर साल गणपति नामक यात्रा का आयोजन होता है इसके अलावा गणेश चतुर्थी, गणेश जयंती पर्व अति उत्साह के साथ मनाए जाते हैं.

वर्ष भर के महत्वपूर्ण कार्यक्रम 
मंदिर के गर्भगृह में स्थापित श्री गणेश जी की स्वयंभू प्रतिमा को मुख्य तिलक, मुकुट और सिंदूर चोला विशेष पोशाखों से श्रृंगार ,तरह-तरह के मोदक,त्योहारों पर मंदिर की विशेष सजावट की जाती है. मंदिर में पुरोहितो द्वारा संस्कृति, धर्म, आध्यात्मिक विधि से अथर्वशीर्ष पाठ, सामूहिक अभिषेक, कमलपुष्प आवर्तन, स्त्रोत पाठ वाचन, नवग्रह, षोडष मातृका पूजन किये जाते है .समय समय पर स्वास्थ्य सेवा शिविर , सांस्कृतिक कार्यक्रमों, गरबा नृत्य, भजन, कीर्तन के भी आयोजन किये जाते है. यहा निरंतर भक्तो द्वारा महाप्रसाद का आयोजन मंदिर के बाहरी परिसर में होते रहता हैं दीपावली,नववर्ष , गुढीपाडवा,सहित अन्य विशेष आयोजनों के लिए भी श्री गणेश टेकड़ी श्रद्धा विश्वास का स्थान बन चुका है.३१ दिसम्बर की रात्रि में शयन आरती के बाद नव वर्ष का उत्सव मनाया जाता है.  
श्री गणेश यज्ञ १९८५ -८६ से संस्था द्वारा प्रति वर्ष गणेश जयंती पर श्री गणेश यज्ञ का आयोजन होता है यह त्रिदिवसीय उत्सव मनाया जाता है पूर्णाहुति वसंत पंचमी को होता है .  

गुडीपाडवा :१९९२ से प्रतिवर्ष नव वर्ष उत्सव मनाया जाता है सुगम संगीत ,शहनाई वादन ध्वजा रोहण आदि आयोजन होते है. 

गणेश चतुर्थी : प्रत्येक माह के शुक्ल पक्ष चतुर्थी "सिद्धि विनायक चतुर्थी" मनाई जाती है और भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष चतुर्थी को "महा सिद्धि विनायक चतुर्थी" कहा जाता है यह रविवार या मंगलवार को आती है तो इसका महत्व अधिक हो जाता है इस समय यहाँ भक्तो की भारी भीड़ रहती है. 
अनंत चतुर्दशी पर प्रति वर्ष ११०० किलो का विशाल लड्डु प्रसाद भोग श्री गणेशजी को अर्पित किया जाता है.
अंगारक चतुर्थी : मंगलवार को पड़ने वाली चतुर्थी को अंगारक या अंगारिक चतुर्थी कहा जाता है. भारद्वाज मुनि को पृथ्वी से जास्वंदी के फूल जैसा लाल पुत्र उत्पन्न हुआ उसका नाम भौम था मुनि के उपदेश से उन्होंने नर्मदा किनारे एकाक्षरी मन्त्र जाप किया माघ वदी चतुर्थी मंगलवार को दशभुज गणपति ने उन्हें दर्शन दिए . श्री गणेशजी ने उन्हें वर दिया की देवता सहित अमृत प्राप्त कर तुम "मंगल" "अंगारक" नाम से जग में जाने जाओगे.तब से इस चतुर्थी का अति विशिष्ट महत्व है .मान्यता है की इस दिन श्री गणेशजी के दर्शन पूजन से सारे कष्टों से मुक्ति मिलती है . 

मंदिर के दिनभर की गतिविधिया :श्री गणेश टेकड़ी मंदिर में रोजाना सुबह ४.३० बजे प्रातः आरती ,सुबह ६.३० बजे मंगला आरती, दोपहर १२.३० बजे मध्यान्ह आरती, शाम ७ बजे संध्या आरती, रात्रि ११.३० बजे शयन आरती के बाद मोदक प्रसाद वितरण होता है . व मंदिर के पट बंद किये जाते हैं. २३ अगस्त १९८६ से रोजाना मंदिर में पंच खाद्य नैवेद्य का भोग प्रसाद भगवान को अर्पित किया जाता है . इसके अलावा भक्तो की ओर से प्रसाद वितरण भोजन दान, श्रीफल वस्त्रादि वितरण किए जाते हैं .

मंदिर में वर्षभर होने वाले त्योहार व उत्सव :१. गुढी पाडवा सामूहिक सत्य विनायक ,२. नारली पूर्णिमा ,३. जन्माष्टमी कीर्तन, गोपालकला ४. लघुरूद्राभिषेक श्रवण माह पर ,५. गणेशोत्सव भाद्रपद पर प्रतिमा गणपति निर्माण, अथर्वशीर्ष पठान निबंध, चित्रकला, रंगोली, मेहंदी, नृत्य, सुदृढ़ बालक स्पर्धा. ,६. अश्विन नवरात्रि पर रास गरबा, डांडिया, गोंधळ के कार्यक्रम, ७. कोजागिरी ,८.दिवाली पर पांडव पंचमी ,पंचमी पर लक्ष्मी पूजन ,९. तुलसी विवाह ,१०. तील चतुर्थी ,११. गणेश याग ,१२. महाप्रसाद ,१३. लघुरुद्र अभिषेक महाशिवरात्रि ,१४. संकष्टी चतुर्थी, कालभैरव जयंती, हनुमान जयंती  १५. प्रदर्शनी ,१६. अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भजन, कीर्तन, व्याख्यान के आयोजन     

कुंडली दोषों से छुटकारा 
गणपति की छोटी सी पूजा आपको कुंडली दोषों से छुटकारा दिला सकती है. इनकी पूजा से शनि कभी भी आपको परेशान नहीं करेंगे. साथ ही मंगल जैसे ग्रहों के दोषों से भी छुटकारा मिल जाता है.नागपुर के टेकड़ी विनायक की ऐसी दिव्य और स्वयंभू प्रतिमा जो शायद ही संसार में कहीं और देखने को मिले.गजानन की यह दुर्लभ मूर्ति पीपल के पेड़ की जड़ से निकली है.

महालक्ष्मी मंदिर 
श्री गणेश मंदिर के सामने महालक्ष्मी मंदिर का सभागृह हुआ करता था . यहां दि. १६/०१/१९८९ को पी. आर. सुंदरम के हाथो सभागृह का भूमिपूजन किया गया . १३ मई १९९२ से सभागृह में संगमरमर को महालक्ष्मी की प्रतिमा प्रतिष्ठित की गयी थी . वर्तमान में यह मंदिर के पूर्वी दिशा में मंदिर में स्थापित की गयी है . इस मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा १४ मई १९९२ में संस्था के विश्वस्त माधव कोहले व श्रीमती जयश्री कोहले के हाथों पुरोहित पं नानाजी शास्त्री मुले व ११ ब्राम्हणों के उपस्थिति में किया गया इसी दरम्यान दिल्ली के प्रसिद्द उद्योगपति मूलचंद मालू व श्रीमती विजयादेवी मालू ने श्री गणेशजी की प्रतिमा पर चांदी का मुकुट और स्वर्ण भूषण अर्पित किए. सामने के आंगन में संगमरमर के चित्र तुलसी वृंदावन लखीचंद्र ढोबले ने अपने पिता मारोतराव ढोबले की स्मृति में १९८३ में देवस्थान को भेंट दिए.नवरात्रि में प्रतिवर्ष प्रतिदिन बालिकाओं का गरबा ०७.३० से ०९.३० आयोजित होता है, साथ ही महालक्ष्मी जी का कमल पुष्पों से अभिषेक किया जाता है .     

भैरव मंदिर 
श्री गणेश मंदिर परिसर में भैरव मंदिर जागृत व आस्था का प्रतीक है .पाषाण निर्मित गर्भगृह में स्थित कालभैरव प्रतिमा को लाल वस्त्र, चमेली के फूल ,उड़द के वड़े इत्यादि भक्तो द्वारा अर्पित किये जाते है

महादेव मंदिर 
शिवालय कालभैरव मंदिर के ठीक सामने उत्तरी द्वार के पास बनाया गया है यह पाषाण से निर्मित शिवलिंग के साथ नंदी है जो की दुर्लभ पिंड है . श्रावण माह में यहां रुद्राभिषेक होता है . फूलो की सेज मंदिर की तरफ से सजायी जाती है . १९७० में इस प्रतिमा की स्थापना की गयी थी 

राधाकृष्ण मंदिर 
गणेश मंदिर गर्मगृह के ठीक पिछले दक्षिणी दिशा में श्री राधाकृष्ण मंदिर का निर्माण किया गया है . यह मंदिर पूर्व में पूर्व कोषाध्यक्ष डॉ. राजेश बहती के प्रयत्न से बनाया गया था . पिता स्व. रतनलाल बाहेती और माता श्रीमती भागीरथीबाई बाहेती की स्मृति में १९८६ में मंदिर बनाया गया . वर्तमान में यह मंदिर दक्षिणी दिशा में पुनर्स्थापित हो चुका है .
श्रीराम दरबार मंदिर 
श्रीराम मंदिर में श्रीराम लक्ष्मण, जानकी की सुंदर प्रतिमा की स्थापना मंदिर के पश्चिमी दिशा में की गयी है. 
हनुमान मंदिर 
श्रीराम दरबार के ठीक सामने श्री हनुमान मंदिर जो की दक्षिणाभिमुख पाषाण प्रतिमा है . अत्यंत दुर्लभ चमत्कारिक सिंदूर लगाई प्रतिमा का दर्शन हजारो भक्त करते है. हनुमान जयंती पर उत्सव भी मनाया जाता है .

श्री गणेश टेकड़ी मंदिर में माथा टेकने अनेक VIP यहाँ आते रहते है
पूर्व प्रधानमंत्री PV नरसिंह राव,केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ,पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ,क्रिकेट विक्रमादित्य व सचिन तेंडुलकर,पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख ,पूर्व सांसद व अभिनेता सुनील दत्त, पार्श्व गायक अनूप जलोटा, पार्श्व गायक पं जीतेन्द्र अभिषेकी, नर्मदा प्रदक्षिणा के शिल्पकार आबासाहेब गोखले, महाराष्ट्र विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष जयंत तिलक, परमपूज्य डोंगरे महाराज ,महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष रविंद्र दुरुगकर ,शंकराचार्य माता अनुसया, साध्वी ऋतंभरा ,पूर्व विधायक गोविंदराव वंजारी, पूर्व सांसद बनवारीलाल पुरोहित, पूर्व सांसद विलास मुत्तेवार,संत हरि बापा और न जाने कितने प्रभु की कृपा पाने आ चुके हैं. 

गणेश मंदिर का जीर्णोद्वार

मंदिर को तोड़े बगैर नए मंदिर के जीर्णोद्वार का श्रीगणेश हो गया है.प्रतिमा की खासियत बनाये रखने के लिए ही मंदिर को बिना तोड़े आधुनिक पद्धति की मशीन का प्रयोग कर नए प्रस्तावित मंदिर का जीर्णोद्वार कार्य यहां शुरू है जमीन से १९ मीटर तक मंदिर की उचाई रखकर कार्य अवनतर डेढ़ वर्ष से शुरू है .पूर्व निर्मित सभामंडप, धार्मिक कार्य स्थल, अगरबत्ती, धुप, दिप, नारियल फोड़ने की जगह ,चरण पादुका स्टैंड का निर्माण नए सिरे से बनाना शुरू है .नए मंदिर का पिलर डालने के लिए पश्चिम और दक्षिण दिशा में खुदाई की जा रही है. इसके पूर्व पश्चिम दिशा में स्थित कुएं को पाटा गया, क्योंकि मंदिर का एक पिलर कुएं के स्थान पर होगा. पश्चिमी और दक्षिणी दिशा में पिलर का काम होने के बाद अन्य दिशाओं में काम शुरू होंगे.

नए मंदिर के लिए भक्तगण मुक्तहस्त से दान दे रहे हैं. नए मंदिर में राजस्थान के भरतपुर जिले के पास स्थित बंसी पहाड़पुर के गुलाबी पत्थरों का उपयोग किया जाएगा. इन पत्थरों पर आकर्षक नक्काशी भी की जाएगी. ग्रेनाइट और मार्बल का इस्तेमाल सजावट के लिए किया जाएगा. सौ साल पुराने पीपल के पेड़ को बचाने के लिए मंदिर के बाहरी डिजाइन में परिवर्तन किया गया है.गुलाबी पत्थरों पर राजस्थान के कलाकार कलाकृति बनाकर मंदिर के जीर्णोद्वार कार्य के लिए रात दिन जुट गए है .

मंदिर के चारो और CCTV कैमरे से मंदिर में दर्शन कर रहे श्रद्धालुओं की सुरक्षा यहां चारो पहर की जा रही है. मंदिर में सेवादल के सदस्य बड़ी संख्या में त्योहारों पर तैनात किये जाते है.मंदिर में भेंट दक्षिणा गोलक रखी गई है . जो की सीलबंद रहती है प्रत्येक संकष्टी चतुर्थी के बाद आनेवाले शुक्रवार को विश्वस्त, भक्तो की उपस्थिती में गोलक खोलकर भक्तों की मदद से रुपये पैसे गिने जाते है . महाराष्ट्र बैंक के कर्मचारी भी नोट गिनने में सहाय्यता करते है . राशि की जानकारी व सूचना फलक पर सार्वजानिक तौर पर भक्तों के लिए लिखी जाती है 

अष्टविनायक में से एक 
विदर्भ के अष्टविनायक मंदिर यह है १ -टेकडी गणपती, नागपुर ,२ -शमी विघ्नेश, आदासा (जिला -नागपुर)  ,३ -अष्टदशभुज, रामटेक (जिला -नागपूर) ,४ भृशुंड, मेंढा (जिला -भंडारा) ,५   सर्वतोभद्र, पवनी (जिला -भंडारा) ,६ -सिद्धिविनायक, केलझर (जिला -वर्धा) ,७ -चिंतामणी , कलम्ब (जिला -यवतमाल),८ -वरदविनायक, भद्रावती (जिला -चंद्रपूर)

मंदिर से प्रकाशित पुस्तक और धार्मिक साहित्य

टेकड़ी चा वरदविनायक का प्रकाशन दी एडवाइजरी सोसाइटी ऑफ़ श्री गणेश टेम्पल की और से वर्ष १९९१ में किया गया .जिसमे इतिहास की जानकारी प्रा. पदवाड ने दी .संपादक व संकलनकर्ता अरुण कुलकर्णी सहयोग माधव कोहले ने किया. इस पुस्तक के मुद्रक श्याम ब्रदर्स है .मंदिर की तरफ से प्रत्येक वर्ष वार्षिक कार्यक्रम पंजिका पंचांग, तुलसी विवाह पत्रिका का प्रकाशन होता है .

विश्वस्त मंडल :

१९३० से १९५२ तक श्री शंकरराव जोशी ने श्री गणेश की सेवा की ,तदुपरांत गोविन्द राव जोशी ने १९५४ सेवा की और मंडल की स्थापना की देश आजाद हो चुका था परन्तु टेकड़ी अभी भी फौज के पास थी ,महाराष्ट्र के प्रथम मुख्यमंत्री यशवंतराव चौहान ने १५० X  १५० की जगह दी .देवस्थान की पंजीयन मध्य प्रदेश शासन में २१ फरवरी १९५५ को प्रथम "दी एडवाइजरी सोसाइटी ऑफ़ श्री गणेश" की स्थापना हुई. बाद में २७ नोवेम्बर १९६१ को बॉम्बे पब्लिक एक्ट १९५० के तहत पंजीयन हुआ .

श्री गणेश टेकड़ी मंदिर 
सीताबर्डी ,रेलवे स्टेशन के पास नागपुर (महाराष्ट्र )-४४००१२ 
फ़ोन ०७१२ २०२०३५३ 
 

   

RAJESH ZADE PATIL

राजेश झाड़े पाटील
Looking for older posts? View our Archives
WhatsApp Us